ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी
लोकेशन रायसेन
महल और किले की फिर गर्माई सियासत, आरोप प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी …….
प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और कांग्रेस के घाघ कद्दावर नेता राज्य सभा सांसद दिग्विजय सिंह ने एक दूसरे पर कसा तंज
रायसेन।सांची सीट के भाजपा प्रत्याशी डॉ प्रभुराम चौधरी की महामाया चौक में आयोजित जनसभा में केंद्रीय मंत्री व बीजेपी के स्टार प्रचारक ज्योतिरादित्य सिंधिया शरीक होने पहुंचे।मीडिया कर्मियों से मुखातिब होते हुए सिंधिया बोलेशोले की जय वीरू और छोटे भाई बड़े भाई की जोड़ी को तो आप पहचानते होंगे। कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर तंज कसते हुए सिंधिया ने यह आरोप भी जड़ा कि विधानसभा चुनाव जैसे ही आते हैं छोटे भाई बड़े भाई यानि कमलनाथ दिग्विजय सिंह की आंखों जुगनू की तरह चमकने लगती हैं।सत्ता की कुर्सी के लिए एक दूसरे नेताओं के बीच कुर्ता फाड़ और गाली गलौच के किस्से टिकट वितरण के भी सामने आए सभी को मालूम है।यह जय वीरू की जोड़ी अपने अपने बेटों को मुख्यमंत्री की दावेदारी के लिए सेट करने में जुटे हैं।ऐसी स्थिति में छोटे भाई बड़े भाई की यह युगल जोड़ी प्रदेश की जनता की भलाई विकास कैसे करें गे ।सोच लो इन्हें सत्ता में आने से रोकना जरूरी है और एक फिर से भाजपा की सरकार को बनाना होगा।
किसानों के नाम पर किसानों के साथ किया था पूर्व कमलनाथ सरकार ने छलकपट…..
सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कमलनाथ की सवा 15 महीने की सरकार ने कर्जमाफी के नाम पर किसानों के साथ छलावा किया था।ऐसी छलकपट करने वाली सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है।इसीलिए मैंने और मेरे विधायकों ने कमलनाथ की पूर्व सरकार को गिराया।दो भाइयों जय वीरू की जोड़ी ने वल्लभ भवन भोपाल को मनमानी और भ्र्ष्टाचार को अड्डा बना दिया था।
सिंधिया जिससे हारे, उसी की पार्टी में जाकर घुटने टेक दिए… कायरता का दिया उदाहरण
गैरतगंज के बस स्टैंड पर राज्य सभा सांसद व कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता दिग्विजय सिंह साँची सीट के उम्मीदवार डॉ जीसी गौतम के समर्थन में आमसभा को संबोधित करने पहुंचे।यहां मीडिया कर्मियों से चर्चा करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि हमें क्या मालूम था कि आपके साँची विस क्षेत्र का विधायक बिकाऊ लाल बन जाएगा।हमें क्या पता था कि सिंधिया को कांग्रेस पार्टी ने सबकुछ दिया लेकिन उन्होंने मां समान पार्टी को धोखा देते हुए हमें छोड़कर भाजपा में चले गए।सिंधिया ने उनके चेले ने ही गुना लोकसभा सीट पर चुनाव में पटखनी दे दी।जिसने उन्हें चुनाव में हराया सिंधिया ने उसकी ही पार्टी के सामने घुटने टेक दिए।यह बहादुरी नहीं कायरता होती है।
Leave a Reply