पूर्व विधायका शशि प्रभा राजपूत ने गरीब विकलांग बुजुर्ग के घर में पहुंचकर अपने हाथों से बनाई चाय

लोकेशन – बेगमगंज म.प्र.

मुकेश पाटकर की रिपोर्ट

पूर्व विधायका शशि प्रभा राजपूत ने गरीब विकलांग बुजुर्ग के घर में पहुंचकर अपने हाथों से बनाई चाय,

चुनाव के दौरान एक विकलांग बुजुर्ग के निवेदन पर उसके घर पहुंची

 

बेगमगंज। विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे चुनाव प्रचार जोर पकड़ता जा रहा है जनसंपर्क के दौरान कई रोचक प्रसंग सामने आ रहे हैं। उदयपुरा बेगमगंज विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायका शशि प्रभा राजपूत जब अपने पति ठाकुर रामपाल सिंह के समर्थन में चुनाव प्रचार कर रही थी तब एक विकलांग बुजुर्ग ने निवेदन किया कि वे शुरू से ही भाजपा के प्रति समर्पित हैं और रामपाल सिंह के समर्थक हैं आपको मेरे घर चलना होगा तब शशि प्रभा राजपूत बिना संकोच किए उस गरीब बुजुर्ग के घर पहुंची जब परिवार की महिलाओं ने चाय पीने का आग्रह किया तब शशि प्रभा राजपूत ने अपने हाथों से गैस की जगह चूल्हे पर चाय बनाने की बात की वहां पर पहले से ही चूल्हा जल रहा था तब उन्होंने अपने हाथों से चाय बनाई और पूरे परिवार सहित जनसंपर्क में उनके साथ शामिल महिलाओं को भी चाय परोसी । उनकी सहजता सरलता विनम्रता देखकर परिवार सहित आसपास के परिवार भी उनके मुरीद हो गए कि एक मंत्री की पत्नी ने गरीब के घर के चूल्हे पर चाय बनाई सबको पिलाई और स्वयं पी।

पूछने पर शशि प्रभा ने बताया की रामपाल सिंह को चूल्हे की रोटी अधिक पसंद है इसलिए बंगले पर भी हमने चूल्हे का इंतजाम कर रखा है।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!