भाजपा की पूर्व विधायक, व पूर्व पुलिस अधीक्षक सहित 12 लोगों पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज

*भाजपा की पूर्व विधायक, व पूर्व पुलिस अधीक्षक सहित 12 लोगों पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज*

गुना जिले की चाचौड़ा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी व भाजपा की पूर्व विधायक ममता मीना व उनके पति पूर्व आईपीएस रघुवीर सिंह मीणा सहित 12 लोगों पर विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया गया है।

पुलिस में दर्ज रिपोर्ट अनुसार :-

फरियादी पहलवानसिंह पिता दशरथसिंह मीना उम्र 27 साल निवासी ग्राम लखनवास थाना चाचौड़ा जिला गुना ने रिपोर्ट किया कि मै खेती किसानी करता हूँ मै तथा मेरे साथ भीमा पिता दिखपालसिंह सोलंकी निवासी वार्ड क्रं. 02 गोया रोड़ चाचौड़ा जिला गुना, अनिल मीना लखन मीना, सुरेन्द्र मीना मेरी बोलेरो गाड़ी से चाचौड़ा विधानसभा चुनाव के भाजपा प्रत्याशी प्रियंका मीना का उकावद, मधूसूदनगढ़ से प्रचार प्रसार कर वापस आ रहे थे, मैं पारसना के आगे पहुँचा कि मेरी गाड़ी से एक फार्चूनर गाड़ी के ड्राईवर ओवर टेक कर मेरी गाड़ी को ग्राम लालपुरिया गांव के मोड़ पर रोक लिया। जिसमें मनोज पिता हेमराज मीना निवासी बीनागांव का उतरा और मेरी गाड़ी को रुकवा कर बोला की ममता दीदी और रघुवीरसिंह आ रहे है, तुमसे बात करेंगे। हमने कहां हमे जल्दी है जाने दो, तो हमारी गाड़ी के आगे उसने अपनी गाड़ी खड़ी कर दिया व हमे नहीं जाने दिया और थोड़ी देर बाद रघुवीरसिंह मीना, ममता मीना ग्राम अजगरी के अपने साथ कुछ लोगो को लेकर आये और हमे गंदी गंदी गाली देकर बोले की तुम प्रिंयका का प्रचार क्यों कर रहे हो, गाड़ी में से भारतसिंह, श्याम मीना उतरे और मुझे लात घूसो से मारने लगे। मनोज भी वही खड़ा मुझे व मेरे साथीयो के साथ लात घूसो से मारपीट करने लगा। रघुवीरसिंह मीना ने कहा कि …. को मारो इनको मारो इनको प्रचार करना मै बताता हूँ। फिर लालू, रामू, रामू शर्मा उतरे उन्होने लात घूसो से मारना शुरू कर दिया। फिर नेमी, समन्दरसिंह जीतू, पप्पू यह भी एक एक करके आकर मेरे व भीमा सोलंकी के साथ मारपीट किया। जिससे मुझे व भीमा को चोट आई है व मेरे साथियो को मामूली चोट आई है।

फिर रघुवीरसिंह मीना, भारतसिंह मीना ममताबाई मीना जाते जाते बोले की तुमने थाने जाकर रिपोर्ट किया व बीजेपी का प्रचार किया तो जान से खत्म कर देंगे।

सुठालिया थाना पुलिस जिला राजगढ़ में अपराध क्रमांक 0394/2023 पर धारा 341, 294, 506, 34 का मामला पंजीकृत कर जांच में लिया है।

जिन लोगों पर मामला पंजीबद्ध किया है उनमें रघुवीर सिंह मीना, पिता मानसिंह मीणा निवासी ग्राम अजगरी चाचौड़ा-गुना, ममता बाई पति रघुवीर मीणा निवासी ग्राम अजगरी चाचौड़ा-गुना, मनोज पिता हेमराज मीणा निवासी बीनागांव चाचौड़ा, आकाश पिता रघुवीर सिंह मीणा, रामू पिता बलवीर मीणा, भारत सिंह पिता मानसिंह मीणा, रामू शर्मा पिता कैलाश नारायण व्यास, नेमी मीणा पिता हरिचरण मीणा, समंदर सिंह पिता केवल सिंह मीणा, श्याम मीणा पिता नाथूलाल मीणा, जीतू पिता सागर सिंह मीणा, पप्पू पिता कमल सिंह मीणा पर मामला पंजीकृत किया गया है।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!