ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी
लोकेशन रायसेन
जिले में चार सीटों में भाजपा व कांग्रेस प्रत्याशियों ने जातिगत गणित में सेंधमारी
रायसेन बरेली, भोजपुर, सिलवानी और साँची सीटो पर भाजपा व कांग्रेस के जातिगत गणित में सेंधमारी,जिले की सीटों पर जातिगत समीकरण बिगाड़ेंगे हार जीत का खेल,साँची अजा सीट पर अहिरवार जाटव सहित अन्य दलित समाज पर भाजपा कांग्रेस प्रत्याशियों को है जीत का दारोमदार रहेगा।इसके बावजूद यादव, कुशवाहा काछी, बघेल लोधी ब्राम्हण ठाकुर ,मुस्लिम वोट,बनिया समाज के वोटों का धुर्वीकरण होना तय।कांग्रेस छोड़कर भाजपा में दलबदल कर शामिल हुए सिंधिया समर्थक डॉ चौधरी के वर्ष 2020 के उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी डॉ प्रभुराम चौधरी और कांग्रेस से मदन चौधरी को टिकट दिया था।यह उपचुनाव भाजपा के डॉ चौधरी ने मदन लाल चौधरी को 64 हजार 864 मतों के अंतर से पराजित कर रिकार्ड तोड़ जीत दर्ज की थी।इस उपचुनाव में बिकाऊ राम गद्दार का मुद्दा चला था।
लेकिन फिर भी राजनीतिक गलियारों में चौपाल के सर्वे में साँची सीट स्वास्थ्य मंत्री भाजपा प्रत्याशी डॉ प्रभुराम चौधरी के विकास कार्यों सहित जनता से सीधे जीवंत सम्पर्क की वजह से उनकी स्थिति काफी मजबूत बताई जा रही है।जबकि कांग्रेस प्रत्याशी डॉ जीसी गौतम के कमजोर संगठन की वजह से कमजोर उम्मीदवार साबित हो रहे हैं।
बैलेट यूनिट में ऐसे दिया जाएगा स्थान….
● ईवीएम मशीनों में शुरुआत के बटन राष्ट्रीय पार्टी के उम्मीदवारों को दिए जाएंगे। अल्फा वेट के आधार पर स्थान जारी किया जाएगा।
● राज्य के मान्यता प्राप्त दलों को जगह मिलेगी। इन्हें भी अल्फा वेट से स्थान मिलेगा।
● निर्दलियों को अंत में स्थान दिया जाएगा।
● 2 नवंबर को नाम वापसी के बाद निर्दलीय व क्षेत्रीय पार्टियों के उम्मीदवार को चिह्न वितरित कर दिए गए।
भाजपा के रामपाल की हुई थी कम मतों से जीत….
वर्ष 2018 के विधानसभा में भाजपा के प्रत्याशी रामपाल सिंह राजपूत और कांग्रेस के बेगमगंज निवासी देवेंद्र पटेल आमने सामने थे।देवेंद्र पटेल बेगमगंज साईंखेड़ा और सिलवानी से बराबर तो बीजेपी के रामपाल सिंह बम्होरी ,प्रतापगढ़ से लीड लेकर कम मतों से जीत पाए थे चुनाव।वर्ष 2023 के17 नवंबर को होने जा रहे चुनावी महासंग्राम में दोनों प्रमुख राजनैतिक दलों ने चिर परिचित प्रतिद्वंद्वी देवेंद्र पटेल ठाकुर रामपाल सिंह को उतारा है।
कहीं नरेंद्र पटेल तो कहीं देवेंद्र सिंह भारी…
इसके अलावा बरेली उदयपुरा सीट से भाजपा ने नये चेहरे नरेंद्र सिंह शिवा जी पटेल को तमाम विरोध के बाद भी टिकट दिया गया है।वहीं कांग्रेस ने वर्तमान विधायक देवेंद्र सिंह पटेल पुरविया ठाकुर को इस बार भी टिकट देकर मुकाबले को काफी रोचक बना दिया है।उदयपुरा बरेली विस क्षेत्र वैसे तो किरार और पुरविया ठाकुर राजपूत ब्राम्हण समाज मुस्लिम समाज का वोट बैंक जातीयता चुनाव में हमेशा निर्णायक की भूमिका निभाते रहे हैं।
इसीलिए तमाम विरोध के बावजूद भाजपा ने नरेंद्र पटेल को किरार समाज से उम्मीदवार बनाकर चुनाव मैदान में उतारा है। यहां पर किरार ब्राम्हण समाज भाजपा के साथनिर्णायक होता है।कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र सिंह पटेल को भी मुस्लिम, ब्राम्हण राजपूत पुरविया ठाकुर किरार राजपूत ठाकुर समाज सहित सभी समाजों का सर्मथन मिलने की पूरी उम्मीद है।भोजपुर के भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र पटवा को 5वीं बार उम्मीदवार बनाया गया है।स्थानीय प्रत्याशियों के टिकट कटने से रूठे नेता बत्तीबाज मुख्य भूमिका अदा करेंगे।भाजपा भोजपुर में अपनों की ही अंतर्कलह से जूझ रही है।भोजपुर से इस बार कांग्रेस ने प्रत्याशी पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल को बनाया है।किरार, ठाकुर ब्राम्हण मुस्लिम समाज सहित अन्य जातियां कांग्रेस की जीत में निर्णायक बनती हैं।
Leave a Reply