26 तारीख को कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र सिंह शेरा भैया समर्थकों के साथ भरेंगे नामांकन,
शेख़ आसिफ ब्यूरो SJ न्यूज़ एमपी खंडवा
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां दिनों दिन तेज होती जा रही है। दोनों प्रमुख दल अपनी ओर से आधी से अधिक सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर चुके हैं। ऐसे में प्रत्याशियों द्वारा नामांकन भरे जाने का सिलसिला शुरू हो चुका है। बुरहानपुर से सुरेंद्र सिंह उर्फ शेर भैया को कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवार के रूप में उतारा है जो 26 अक्टूबर को एक विशाल रैली के रूप में नामांकन कार्यालय पर पहुंचकर अपना फार्म दाखिल करेंगे।
बुरहानपुर क्षेत्र में जन सेवा के कार्यों के चलते एक बड़ा नाम बन चुके शेर भैया निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीतकर लगातार क्षेत्र में सक्रिय बने हुए हैं। इन सब बातों को गौर करते हुए अब जब कांग्रेस पार्टी ने उन्हें पार्टी से टिकट दिया है तो वह जन सेवा के इस कार्य को आगे बढ़ना चाहते हैं।
26 तारीख को नामांकन भरे जाने की बात को लेकर जब उनसे चर्चा की गई तो उन्होंने अपने वक्तव्य में बताया कि समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी के लिए मैं सदैव तैयार हूं और 26 तारीख को एक नामांकन रैली के साथ नामांकन केंद्र पहुंचकर फार्म दाखिल करूंगा। उन्होंने आगे कहां के मध्य प्रदेश में परिवर्तन तय है और कमलनाथ जी के नेतृत्व हैं हम प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने जा रहे हैं जो किसानों , गरीबों, वंचितों , महिलाओं, युवाओं और समाज के हर तबके के लिए काम करेगी।
Leave a Reply