खंडवा से ब्यूरो चीफ शेख आसिफ की रिपोर्ट
मतदान का समय 1 घंटा बढ़ाया गया, प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक रहेगा,उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बड़ोले ने निर्वाचन संबंधी कार्यो के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों की ली बैठक।
शेख़ आसिफ़ ब्यूरो SJ न्यूज़ एमपी खंडवा
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री के.आर. बड़ोले ने सोमवार को अपर कलेक्टर कार्यालय कक्ष में निर्वाचन संबंधी कार्याे के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में अपर कलेक्टर श्री बड़ोले ने सभी नोडल अधिकारियों को टीम भावना से कार्य करने के निर्देश दिए। जिस अधिकारी को जो दायित्व सौंपे गए है वे उच्च गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा से पूर्व ही उन्हें पूरा कर लें।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री बड़ोले ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए भारत निर्वाचन आयोग ने मतदान का समय 1 घंटा बड़ा दिया गया है, अब मतदान 5 बजे की जगह 6 बजे तक सम्पन्न कराये जायेगा। जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जायें। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी सहित निर्वाचन से जुड़े नोडल अधिकारी भी मौजूद थे।
Leave a Reply