इरफान अंसारी SJ न्यूज एमपी
निर्धन कन्याओं ने किया गरबा भक्ति धाम में
जबलपुर मध्यप्रदेश
सप्तमी के दिन भक्ति धाम में गरबे का हुआ आगाज सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर मां की आराधना में माता महाकाली का शानदार नृत्य प्रस्तुत किया गया। मां काली का सज पूजन एवं दीपों के साथ आरती की गई बच्चों द्वारा। छोटे-छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों ने गरबा कर सबका मन मोह लिया जहां जगमग ज्योत जले मां तेरी, मां तेरे भवन में आए रे हम दर्शन को ही नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम, लप-लप जीत निकाल माता, पंखिड़ा ओ पंखिड़ा, चलो बिना बंबू विसरा, सोनाली गरबा अंबा में चलो धीरे-धीरे, हमारा श्याम मुरली धारी वाला 9 सॉन्ग गरबा 52 गज का घूंघट, डोलिडा आदि जैसे सॉन्ग पर गरबा कर बच्चों ने सबका मन मोह लिया। कनिका दुबे अपनी आवाज का जादू भी खेलते हुए शानदार भजनों की प्रस्तुति दी उनकी आवाज में बच्चों को थिरकने पर मजबूर कर दिया एवं संगीता ठाकुर द्वारा शानदार भजनों की प्रस्तुति दी गई। छोटी छोटी गईया छोटे छोटे ग्वाल, पाली से मिलकर कहना गरबा खेलेंगे जैसे गीतों ने सबका मन मोह लिया।मेकअप आर्टिस्ट रही अंजलि टच एंड ग्लो पार्लर वंशु रश्मि शीतल, मानसी ब्यूटी पार्लर ने कहा कि हफ्ते में एक बार बच्चों को पार्लर का कोर्स और डांस का कोर्स हमारी तरफ से हम प्रशिक्षण देंगे
अमित परनामी उद्घोषक की तो बात ही अलग है । मन मोह लेने वाला अंदाज है उनकी वाणी का क्या कहना, मां नवरात्रि के पावन अवसर पर जहां चारों ओर गरबे की धूम मची हुई है हर कोई गरबा रास गरबा डांडिया गरबा फ्यूजन कुछ ना कुछ नया करने की साथ में लगा हुआ है नेशनल मीडिया फाउंडेशन द्वारा गरबा डांडिया महोत्सव जो की निर्धन बच्चों के लिए एक वरदान साबित हुआ दुर्गा नगर भटौली के छोटे-छोटे वह बच्चे जो गांव के बाहर जाने की सोचते भी नहीं है उनको कोई ऐसी तकनीक जो की उन्हें मिल रही हो उसके बाद भी यह बच्चे दिन-ब-दिन तरक्की करने के लिए प्रयासरत रहते हैं सब में बहुत सारे गुण हैं कोई अच्छा सिंगर तो कोई अच्छा डांसर भले ही उन्हें प्रशिक्षण ना मिला हो मगर उनकी कला अनोखी है सुश्री सोनिया वाकुलकर बताया कि 11 वर्षों से नेशनल मीडिया फाउंडेशन बच्चों के लिए गरबा और कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करता चला आ रहा है। परंपरा को आगे बढ़ते हुए इस वर्ष इन बच्चों के लिए पारंपरिक परिधान एवं प्रशिक्षण दिया और शहर की धूमधाम में इन बच्चों को भी कम से कदम बढ़ाने का हक है। और हमारा मानना है प्रत्येक जगह पर इस तरह की आयोजन होते रहना चाहिए और सभी को आयोजन में सहयोगी करना चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे स्वामी अखिलेशनंद गौ संवर्धन बोर्ड अध्यक्ष राज्य शासन के मंत्री का दर्जा प्राप्त , बच्चों के लिए बहुत कुछ करने की इच्छा रखते हैं और उन्होंने यह कहा कि ऐसे आए जनों में बच्चों को संस्कार और सांस्कृतिक दोनों का तालमेल बनाकर आगे बढ़ना होगा शीतल अतिथि स्वामी अशोकानंद जी महाराज कहां की इतने प्यारे प्यारे बच्चों से मिलकर और उनके साथ उनकी खुशियां बताकर बहुत अच्छा लगा
करिश्मा जी मीना विनोदिया संपादक अशोक रोहाणी माननीय विधायक विशिष्ट अतिथि, रिंकू ब्रिज नगर निगम अध्यक्ष अतिथि संत शिरोमणि दीदी ने कहा कि अलग तरह का आयोजन देखने को मिला हमारे भी आश्रम में फिर से इस तरह का कार्यक्रम जरूर हम रखना चाहेंगे। राम जी अग्रवाल अतिथि , आदि
यह रहे उपस्थित ऋषभ रजक संभागीय अध्यक्ष आर्यन राज प्रिया चक्रवर्ती पूनम चक्रवर्ती दीक्षा साहू मेघा रैकवार मुस्कान आर्य बर्मन रुचि यादव तमन्ना बर्मन परी यादव खुशी यादव याटिका यादव आकाश ठाकुर सृष्टि नैंसी असमी बर्मन अर्चना बर्मन साक्षी रैकवार सपना बर्मन पलक बर्मन मान्यता तिवारी नव्या पटेल प्रीति सेन अंकित बर्मन राधिका बर्मन रितु बर्मन खुशी ठाकुर प्राची अहिरवार हर्षिता द्विवेदी पूर्वी ठाकुर सौम्या द्विवेदी भूमि द्विवेदी खुशी बर्मन मुस्कान भवानी बर्मन कामिनी बर्मन नितेश यादव राजीव पटेल नमन यादव निहाल यादव अनुराग बर्मन रिंकी पटेल प्रियांशी वंशकार देव बर्मन चाहिए परी केसनी पटेल सार्थक यादव आदि बच्चों ने निभाई सहभागिताकार्यक्रम सहयोगी स्वामी अशोकानंद जी महाराज सुरेश खत्री गोपाल भैया श्रीमती प्रीति त्रिपाठी सी टाइम्स स्वामी देव स्वरूपानंद जी डॉ अबोली पेंस देवासी शर्मा पंडित पुष्पराज तिवारी आदि। बेस्ट डांसर बेस्ट मेकअप बेस्ट ड्रेस के फर्स्ट सेकंड थर्ड इनाम बच्चों को दिए गए।
Leave a Reply