*चेतना के शारदीय नवरात्रि में 20वे बिशेष साधना शिविर का हुआ आरंभ*
*मां शैलपुत्री की उपासना से बुरे प्रभाव निष्क्रिय हो जाते हैं: दिनेश अग्रवाल*
गुना। शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. नवरात्रि के 9 दिन मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की आराधना की जाती है. नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा होती है। जिसको लेकर भारतीय संस्कृति और अध्यात्म के प्रचार प्रसार में प्रयासरत चेतना समूह द्वारा 20 वे विशेष शारदीय नवरात्रि साधना शिविर का शुभारंभ भैया श्री दिनेश अग्रवाल के मार्गदर्शन में प्रारंभ हुआ। मीडिया प्रभारी विकास जैन नखराली ने बताया कि शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिवस रविवार को नयापुरा स्थित चेतना ध्यान कक्ष में भैयाजी के सानिध्य में सुबह 6 बजे सभी साधकों ने माता की पूजन अर्चन कर ध्यान लगाया। विशेष साधना शिविर को संबोधित करते हुए भैया श्री दिनेश अग्रवाल ने कहा कि भारतीय संस्कृति में नवरात्रिया ऋतुओ के संधि काल में मनाए जाने वाला एक अवसर है। नवरात्रि पर्व हमारे संपूर्ण व्यक्तित्व सहित जीवन के परिष्करण का पर्व है, प्रकृति द्वारा नवरात्रियो में बरसने बाले दैविक अनुदानों को को प्राप्त करने का अवसर है, जिस प्रकार शारीरिक पोषण हेतु भोजन, जल आदि की आवश्यकता होती है वैसे ही आत्मिक पोषण हेतु साधना और उपासना आवश्यक है. इस हेतु नवरात्रि सबसे अच्छा अवसर है। उन्होंने कह की15 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री का पूजन होता है. मां शैलपुत्री हिमालयराज की पुत्री हैं. शैल का अर्थ है पत्थर या पहाड़. मान्यता है कि मां शैलपुत्री देवी सती ही है. पूर्व जन्म वो दक्ष प्रजापति के यहां जन्मी थीं. तपस्या करके उन्होंने भगवान शिव को पति रूप में पाया था. ज्योतिषी शास्त्र के अनुसार मां शैलपुत्री चंद्रमा को दर्शाती हैं. उनकी उपासना से चंद्रमा के बुरे प्रभाव निष्क्रिय हो जाते हैं।
कार्यक्रम संयोजक और चेतना समूह संरक्षक पवन अग्रवाल ने बताया कि प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी इन शारदीय नवरात्रों में चेतना समूह द्वारा विशेष साधना शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें गुना के सभी साधक सदस्यों के साथ गुना से बाहर के देश और विदेश के साधक ऑनलाइन भी शामिल हो रहे हैं। इस साधना शिविर में सर्व गोपाल स्वर्णकार, दिनेश शर्मा, हरिसिंह यादव, विकास जैन नखराली, विशाल अग्रवाल, प्रमोद दुबे, नितिन जैन, संतोष सोनी , देवेन्द्र सोलंकी, साकेत सुमन, एमडी प्रजापति ,अजय शर्मा, नितिन अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, रितेश अग्रवाल. दिनेश शर्मा दिन्नू, ज्योति अग्रवाल ,पूजा अग्रवाल, रेखा सोनी, रजनी बिंदल, मेघा विंदल, मेघा अग्रवाल, रेणु अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में ऑनलाइन चेतना साधकों द्वारा 9 दिनों विशेष साधना शिविर में सम्मिलित होकर माता की आराधना एवं ध्यान करेंगे।
Leave a Reply