*मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों में NIA का एक्शन, PFI पर छापे*
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित देशभर में एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर सुरक्षा जांच एजेंसी एनआईए ने छापेमारी की है। बुधवार सुबह हुई इस छापेमारी से कई राज्यों में हड़कंप मचा हुआ है। राजधानी भोपाल में भी छापेमारी की खबर है। पुराने भोपाल के एक इलाके में एनआईए की टीम तलाशी अभियान में जुटी हुई है। मामला टेरर फंडिंग से जुड़ा बताया जा रहा है।
राजधानी भोपाल में बुधवार को सुबह एनआईए की छापेमारी से हड़कंप मच गया है। सुबह एनआईए के अधिकारियों ने पुराने बोपाल के इलाके में छापेमारी की है। भोपाल में इससे पहले भी छापेमारी की कार्रवाई हो चुकी है। एनआईए की यह छापेमारी पीएफआई पर की जा रही है।
पिछले साल PFI को आतंकवाद विरोधी गैरकानूनी गतिविधियां अधिनियम (UAPA) के तहत बैन कर दिया गया था। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई केस नंबर 31/2022 के अंतर्गत की गई है। ये मामला पीएफआई, उसके नेताओं और कैडरों की हिंसक और गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल होने से जुड़ा बताया जा रहा है।
Leave a Reply