भोजपुर विस में टिकट को लेकर उलझी भाजपा, अब स्थानीय उम्मीदवार को लेकर उठी मांग,भोपाल दिल्ली दरबार के बड़े नेताओं के बीच चल रहा मंथन का दौर

ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी

 

लोकेशन रायसेन

 

भोजपुर विस में टिकट को लेकर उलझी भाजपा, अब स्थानीय उम्मीदवार को लेकर उठी मांग,भोपाल दिल्ली दरबार के बड़े नेताओं के बीच चल रहा मंथन का दौर

 

रायसेन।जिले की भोजपुर विधानसभा में भाजपा की ओर से कौन चुनाव में जिताऊ नया चेहरा होगा।इसको लेकर दिल्ली और भोपाल दरबार के शीर्ष नेताओं में चिंतन मंथन का दौर चल रहा है।फिलहाल अब भोजपुर बाड़ी मंडीदीप सुल्तानपुर के जमीन से जुड़े नेताओं, कार्यकर्ताओं ने विधायक सुरेंद्र पटवा को छोड़कर जनसंघ के जमाने से जुड़े वरिष्ठ कार्यकर्ता सुरेंद्र तिवारी बाड़ी कलां और रामकिशोर शर्मा के पुत्र ओमप्रकाश शर्मा ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप के वरिष्ठ नेता विपिन भार्गव का नाम टिकट के लिए घोषित किया जाए तो ये बेहतर हो सकता हैं।इसके अलावा बाड़ी से पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष व भाजपा के वरिष्ठ नेता सरदार जोधा सिंह अटवाल को भी भाजपा ने अगर टिकट देकर चुनावी दंगल में उतारा तो वे अपने सिर पर वोटरों के लिए विधायकी का ताज पहनने के हकदार साबित हो सकते हैं।जोधा सिंह अटवाल भाजपा जनसंघ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बफादार सच्चे पार्टी के लगनशील सिपाही होने का फायदा भाजपा को मिल सकता है।वर्तमान में बीजेपी नेता सरदार जोधा सिंह अटवाल भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी में सदस्य के रूप में पूरी ईमानदारी के साथ भोजपुर विस क्षेत्र प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। सिख समाज, सिंधी समाज सहित अल्पसंख्यक समाज द्वारा सरदार जोधा सिंह अटवाल जोधा भैय्या को भोजपुर से भाजपा प्रत्याशी बनाया जाने की अविलंब मांग की है।मालूम हो कि जोधा सिंह अटवाल और सुरेंद्र प्रकाश तिवारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के करीबी हैं।इसका फायदा उनको मिल सकता है।वर्तमान भाजपा के भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा का टिकट खतरे में है।क्योंकि बैंक लोन से जुड़े मामले में थानों में उन पर प्रकरण दर्ज हैं।इसीलिए शायद भाजपा की चौथी उम्मीदवारों की लिस्ट में उनका नाम घोषित नहीं हो सका।सत्ता संगठन के नेता भी फूंक फूंक कर कदम रख रहे हैं। रेत ठेकेदार राजेन्द्र रघुवंशी ने भोपाल, रायसेन में आयोजित पत्रकार वार्ता में विधायक सुरेंद्र पटवा द्वारा उनसे 50 लाख रुपये की घूस रेत ठेका बहाली के लिए लेने के सरेआम आरोप लगाए हैं।दर्जनों अन्य बकायादारों मनोज गुर्जर ने भी बडी रकम वापस दिलाए जाने की मांग शिवराज सिंह चौहान से की है।कांग्रेस से भोजपुर विस से पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ,राजकुमार पटेल पूर्व नपाध्यक्ष मंडीदीप बद्री सिंह चौहान, पूर्व विधायक राजेश पटेल, उनके युवा पुत्र युद्धवीर सिंह पटेल के नाम प्रत्याशी बनाने दौड़ में शामिल हैं।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!