आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप-2023, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की..
*चेन्नई /* खिताब की प्रबल दावेदार भारत ने आज ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर अपने मिशन-वर्ल्डकप की शानदार शुरुआत की। इस मैच में केएल राहुल और विराट कोहली ने धमाकेदार पारियां खेलते हुए भारत को वर्ल्डकप में विजयी शुरुआत दी।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 49.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 199 रनों का मामूली स्कोर बनाया और भारत के सामने 200 रनों का लक्ष्य रखा। ऑस्ट्रेलिया की और से स्टीवन स्मिथ ने 47 रन बनाए, वहीं ओपनर डेविड वार्नर ने 41 रन बनाए, लाबुशेन 27 और मिशेल स्टार्क ने 28 रनों का योगदान दिया। भारत के गेंदबाज़ों ने शुरू से ही काफी कसी हुई बोलिंग की और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों को आसानी से रन नही बनाने दिए ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज बाउंड्री मारने को तरस गए और भारत के गेंदबाज़ों और फील्डरों ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों को बाउंड्री मारने का कोई मौका नही दिया। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज एक-एक रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया की पारी को आगे बढ़ाते रहे और पूरी टीम 199 रनों पर सिमट गई। भारतीय स्पीनरो ने कमाल की बोलिंग की खासकर रविन्द्र जडेजा ने तो 10 ओवर में 2 मेडन करते हुए 28 रन दिए और ऑस्ट्रेलिया के 3 खिलाड़ियों को पेवेलियन का रास्ता दिखाया कुलदीप यादव ने 2 विकेट, जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट, हार्दिक पंड्या ने 1 और मोहम्मद सिराज ने भी 1 विकेट लिया।
जवाबी पारी खेलने उतरी भारतीय ओपनर जोड़ी कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ने पारी की शुरुआत की और पहले ही ओवर में मिशेल स्टार्क ने ईशान किशन को स्लिप में कैच कराकर भारत को पहला झटका दिया। ईशान किशन 0 पर आउट हुए पारी का दूसरा ओवर हेज़लबुड ने डाला जो और भी ज़्यादा खतरनाक था इस ओवर में हेज़लबुड ने कप्तान रोहित शर्मा को LBW कर दिया रोहित शर्मा भी बिना खाता खोले 0 पर आउट होकर पेवेलियन लौट गए तीसरे नबंर पे उतरे श्रेयष अय्यर भी हेज़लबुड का शिकार बन गए और एक्स्ट्रा-कवर पर कैच दे बैठे और 0 पर आउट हो गए। 2 ओवर में 2 रन पर 3 विकेट चटकाकर ऑस्ट्रेलिया ने मैदान में खलबली मचा दी भारतीय दर्शकों की सांसें थम गई लगा ये मैच भारत हार जाएगा लेकिन इस कठिन परिस्थिति में केएल राहुल नाबाद 97 रन और विराट कोहली 85 रनों के दमदार खेल से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया केएल राहुल ने 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 97 रन बनाए और भारत को विजयी बनाकर ही पवैलियन वापिस आए इस दौरान विराट कोहली ने भी बेहतरीन 85 रनों की पारी खेली जिसमे विराट ने 6 चौके लगाए और भारत को जीत की दहलीज पर पहुँचा कर हेज़लबुड का शिकार बने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से हेज़लबुड सबसे कामयाब गेंदबाज़ रहे जिन्होंने भारत के 3 खिलाड़ियों को आउट किया।
Leave a Reply