शेख आसिफ की रिपोर्ट

*सद्भावना मंच ने महात्मा गांधी और शास्त्री की जयंती पर उन्हें नमन किया*
खंडवा। सद्भावना मंच ने माली कुआं स्थित कार्यालय पर 2 अक्टूबर शाम गांधी और शास्त्री जयंती पर उन्हें स्मरण किया।
सद्भावना मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन ने कहा कि अहिंसा के पुजारी गांधी जी ने देश को महत्वपूर्ण मुकाम दिलाया।दूसरी तरफ लालबहादुर शास्त्री सादगी के प्रतीक थे।वे फिएट कार में घूमते थे, जिसका लोन लेने वे स्वयं बैंक चले गए थे।कमल नागपाल ने कहा कि आज दो महान विभूतियों का जन्मदिन है।शास्त्री जी जहां सादा जीवन जीते थे, वहीं गांधी जी ने अहिंसा और स्वच्छता का संदेश दिया और अपना काम खुद करने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम के द्वितीय चरण में काव्य पाठ और गीत संगीत भी प्रस्तुत किया गया।वैज्ञानिक अर्जुन बुंदेला ने गांधी जी पर काव्य रचना बापू पेश की।वहीं ओम पिल्ले ने देशप्रेम के गीत प्रस्तुत किए।
*ये सदस्य रहे उपस्थित*
सद्भावना मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन,सचिव डॉक्टर जगदीश चंद्र चौरे,सुरेंद्र गीते,ललित चौरे,अर्जुन बुंदेला,राधेश्याम शाक्य,एम एम कुरैशी,ओम पिल्ले,कमल नागपाल,राजेश पोरपंथ,कमलेश महाजन आदि उपस्थित रहे और विचार रखे।










Leave a Reply