जीवाजी गंज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा ज्ञापन

इरफान अंसारी उज्जैन

जीवाजी गंज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा ज्ञापन

 

केडी गेट से इमली तिराहा चौड़ीकरण तुगलगी मुनादी नगर निगम द्वारा कराई गई जिसमे क्षेत्र जनता में भय का माहौल है निगम प्रशासन द्वारा एक तुगलगी फरमान दिया गया जिसके अंतर्गत कहा गया कि जिन भी रहवासियों के गैलरी बाहर है या छज्जा बाहर है उसे तुरंत हटा ले अन्यथा निगम द्वारा हटाया जाएगा एक बार निशान लगाए गए उसमें स्वयं रेहवासियों द्वारा अपने भवन को तोड़ा गया उसके बाद फिर आवैधानिक तरीके से छज्जे और गैलरी हटाने का फरमान सुनाया गया जो की एक निंदनिय है इसके खिलाफ आज क्षेत्रीय रेहवासियों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर कांग्रेस पार्षदों एवं जीवाजी गंज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में साथ एक ज्ञापन सोपा गया जिसमें कहा गया कि अगर नगर निगम हट धर्मिता करेगी तो जीवाजी गंज ब्लॉक कांग्रेस क्षेत्रीय रेहवासी और पार्षदों के साथ एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा एक भी भवन को अगर अब हाथ लगाया गया जेसीबी या पोकलेन चलाई गई तो क्षेत्र की जनता और जी वाजी गंज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी तीव्र आंदोलन करेगी जीवाजी गंज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अभिषेक लाल ने यह जानकारी दी और बताया कि अब नगर सरकार के हतधर्मिता नहीं चलेगी इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष रवि राय ने भी नगर सरकार महापौर और निगम कमिश्नर को चताया वरिष्ठ पार्षद माया त्रिवेदी और सपना सांखला ने चूड़ी भेंट करने की चेतावनी दी है क्षेत्रीय पार्षद इमरान खान मुजीब सुपारी वाला जी जाहिद पहलवान पार्षद छोटेलाल मंडलोई परमानंद मालवीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष गीता यादव देवेंद्र पाटनी शहर कांग्रेस महामंत्री पन्ना परमार संजय बराय जी प्रकाश सोलंकी जी असरार मामू जी अशोक छाबड़ा जी सुरेश अजमेर जी प्रदीप अजमेर की ऋतुल अजमेर की सचिन लोहारिया जी अमन गंगवाल जी सुनील जैन साहब राठौर साहब गोपाल सोनी जी संदीप सोनी जी राहुल सोनी जी छगन मालवीय जी श्याम उपाध्याय जी यशवंत ठाकुर जी आदि पीयूष जैन जी उषा सोडाणी आदि अनेक क्षेत्र वासियों ने सैकड़ो की संख्या में निगम प्रशासन को चेताया

रवि राय नेता प्रति पक्ष

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!