ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर तोपखाना में तोपखाना व्यापारी संघ के अध्यक्ष सैयद फारुख भाई पहलवान के सैयद परिवार की और से निकलने वाले ईद मिलादुन्नबी के जुलूस का मंच से स्वागत किया इस मौके पर मंच से बच्चो को नाश्ते के नमकीन के पेकेट बांटे गए वा जुलूस की बेहतरीन तरीके से व्यवस्था में लगे प्रशासनिक अधिकारियो का सांपा बांधकर स्वागत सम्मान किया गया।

इस अवसर पर विषेश अतिथि के रुप में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं जनप्रतिनिध श्री जीवन गुरु तिवारी वा बीजेपी नेता सामाजिक कार्यकर्ता मुस्तफा ए पीठावाला द्वारा ईद मिलादुन्नबी जुलुस का स्वागत किया गया एवं बच्चो को पेकेट वितरित किए गए, मंच पर पार्षद प्रतिनिधि अनवर भाई नागोरी, भुरू भाई, सैयद उस्मान भाई, सैयद अब्दुल्ला, सैयद याकूब आदि उपस्थित रहें।
इस अवसर पर सैयद फारूख भाई पहलवान के नेतृत्व मे मंच पर अतिथियों के साथ महाकाल टी आई महोदय अजय जी वर्मा का सापा बांधकर सम्मान किया गया।
*मुस्तफा ए पीठावाला*










Leave a Reply