इरफान अंसारी SJ न्यूज एमपी

गुरुवार को ईद मिलादुन्नबी का जुलूस
अच्छी झांकी बनाकर लाने वालो का होगा सम्मान
उज्जैन। मुस्लिम सीरत कमेटी सेकेट्री सैय्यद मकसूद अली एडवोकेट ने बताया कि ईद मिलादुन्नबी के मौके पर आज 28 सितंबर को जामा मस्जिद से जुलूस निकलेगा वहीं 29 सितंबर को सीरत कमेटी द्वारा टंकी चौक पर जलसे का आयोजन किया जाएगा। जिसमे जुलूस में अच्छी झांकी बनाकर लाने वाले को सील्ड देकर सीरत कमेटी द्वारा सम्मान किया जाएगा
जुलूस आज 28 सितंबर को सुबह 9 बजे प्रारंभ होगा जो जामा मस्जिद से कालियादेह गेट, कमरी मार्ग, पटनी बाजार, गुदरी चौराहा, लोहे का पुल, तोपखाना, मदारगेट, दौलतगंज चौराहा, फव्वारा चौक, नई सड़क, कंठाल चौराहा, तेलीवाड़ा, मिर्जा नईम बेग मार्ग, छत्रीचौक, गोपाल मंदिर, ढाबा रोड़, मावा बाजार होते हुए जामा मस्जिद पर खत्म होगा। वहीं 29 सितंबर को बरोज जुमा बाद नमाजे इशा टंकी चौक पर जलसा होगा।। सीरत कमेटी के सरपरस्त शहर काजी खलीकुर्रहमान सा, शाकिर हुसैन खालवाले, मुफ्ती मौलाना मेहबूब आलम रिजवी, रहीम लाला पूर्व पार्षद, सीरत कमेटी सदर सूफी जाकिर मिया चिश्ती गबू बाबा, कमेटी के मेंबर कैप्टन लाला, हाजी हमीद दादा, कुतुब लाला, अखलाक हुसैन एडवोकेट, शेर बहादुर, डॉ शाहिद कुरैशी, हाजी वसीम फारूकी, हाजी भय्यु भाई, फहीम सिकंदर ने समाजजनों से ईद मिलादुन्नबी के जुलूस एवं जलसे में शामिल होने की अपील की है।
सम्पर्क
सैय्यद मकसूद अली एडवोकेट
9827234032










Leave a Reply