*दिनदहाड़े महिला का मंगलसूत्र लूटा, ज्वेलर्स की दुकान से सोने के 35 जेवर चोरी*

गुना। गुना के सिटी कोतवाली क्षेत्र में अपराध ने अपने पैर पसारना शुरू कर दिए। ताजा घटनाक्रम में शहर के जयस्तम चौराहे पर एक महिला के गले से दिनदहाड़े मंगलसूत्र लूट लिया गया। वहीं एक ज्वेलर्स की दुकान से 35 जोड़ी सोने के जेवर दिनदहाड़े चोरी कर लिए गए। इतना ही नहीं अन्य छोटी-मोटी वारदातें भी शहर में घटित हो रहीं हैं, जिन पर पुलिस मामला दर्ज नहीं कर रही है।
दिनदहाड़े महिला का मंगलसूत्र लूटा
फरियादिया प्रमिला जोशी पत्नी राजकुमार जोशी उम्र 49 वर्ष निवासी रामकृष्णपुरम कालोनी गुना ने रिपोर्ट किया कि शाम करीबन 4.30 बजे की बात है मैं सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल से टैक्सी से जयस्तंभ चौराहा लक्ष्मीनारायण मंदिर के पास आई फिर मैं रोड क्रोस करके शिमला होटल के पास बीजी रोड पर खडी होकर टेक्सी का इंतजार कर रही थी कि एक काले रंग की मोटरसाईकिल पर दो व्यक्ति जिनमें से मोटरसाईकिल पर पीछे बैठे व्यक्ति ने हेलमेट लगा रखा था बजरंगढ रोड तरफ से आये औऱ उन्होंने मेरा मंगलसूत्र खींचा और तेलघानी तरफ तेजी से मोटरसाईकिल चलाकर ले गये । पुलिस ने धारा 392 का मामला दर्ज कर जांच मे लिया है
15 जोड कान की व 20 जोड नाक की सोने की बाली चोरी
गुना। फरियादी पवन सोनी पुत्र बद्रीप्रसाद सोनी उम्र 39 वर्ष निवासी भगवती कालोनी गुना ने रिपोर्ट किया कि सुबह 11.30 बजे की बात है मैं अपनी ज्वेलरी की दुकान भगवती कालोनी गुना में बैठा था तभी दो अज्ञात व्यक्ति आये औऱ चांदी व सोने का तार खरीदने के लिये तलाशा उक्त माल दुकान पर नहीं होने से मैंने मना कर दिया फिर सोने का मोती दिखाने के लिये बोला और माल देखते देखते मेरी दुकान के काउन्टर पर से 15 जोड कान की व 20 जोड नाक की सोने की बाली कीमती करीबन 98 हजार को चोरी कर ले गये । पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच मे लिया है










Leave a Reply