मोहन शर्मा
*कृषि उपज मण्डी नानाखेड़ी के जिओ टावर से 5Gकार्ड चोरी*

गुना । फरियादी विनोद कुमार धाकड पुत्र कैलाश नारायण धाकड उम्र 33 साल निवासी ग्राम पीपलखेडी थाना राघौगढ हाल भगत सिंह कालोनी गुना ने रिपोर्ट किया कि मैं जियो कम्पनी में टावर मेंटनेस का कार्य करता हूँ दिनाँक 09.09.23 को समय करीब 13.30 बजे मुझे मैसेज प्राप्त हुआ कि कृषि उपज मण्डी नानाखेड़ी का जिओ टावर ने काम करने बंद कर दिया हैं फिर में टावर पर पहुँचा व चेक किया तो टावर में G-NODE-B(5G कार्ड) नहीं मिला फिर अपने स्तर पर तलाश करता रहा कोई पता नहीं चला कोई अज्ञात चोर टावर में से G-NODE-B(5Gकार्ड) चोरी कर ले गया हैं , पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच मे लिया है।










Leave a Reply