ईद मिलादुन्नबी पर 28 को जुलूस, 29 को होगा जलसा

ईद मिलादुन्नबी पर 28 को जुलूस, 29 को होगा जलसाईद मिलादुन्नबी पर 28 को जुलूस, 29 को होगा जलसा


उज्जैन। ईद मिलादुन्नबी के मौके पर 28 सितंबर को जामा मस्जिद से जुलूस निकलेगा वहीं 29 सितंबर को सीरत कमेटी द्वारा टंकी चौक पर जलसे का आयोजन किया जाएगा।
जुलूस 28 सितंबर को सुबह 9 बजे प्रारंभ होगा जो जामा मस्जिद से कालियादेह गेट, कमरी मार्ग, पटनी बाजार, गुदरी चौराहा, लोहे का पुल, तोपखाना, मदारगेट, दौलतगंज चौराहा, फव्वारा चौक, नई सड़क, कंठाल चौराहा, तेलीवाड़ा, मिर्जा नईम बेग मार्ग, छत्रीचौक, गोपाल मंदिर, ढाबा रोड़, मावा बाजार होते हुए जामा मस्जिद पर खत्म होगा। वहीं 29 सितंबर को बरोज जुमा  ईशा की नमाज़ के बाद होने वाले जलसे में खतीबे अहले सुन्नत, हज़रत अल्लामा मुफ्ती सिराज अहमद चिश्ती मुंबई महाराष्ट्र तशरीफ ला रहे हैं। साथ ही शहर के हजरात भी जलसे में बयान फरमाएंगे। सीरत कमेटी द्वारा ईद मिलादुन्नबी में जुलूस बनाकर लाने वालों को टंकी चौक पर होने वाले सीरते पाक जल्से में इनामात से नवाजा जाएगा। सीरत कमेटी के सरपरस्त शहर काजी खलीकुर्रहमान, शाकिर हुसैन खालवाले, मुफ्ती मौलाना मेहबूब आलम रिजवी, रहीम लाला पूर्व पार्षद, सीरत कमेटी सदर सूफी जाकिर मिया चिश्ती गबू बाबा, कमेटी के मेंबर कैप्टन लाला, हाजी हमीद दादा, कुतुब लाला, अखलाक हुसैन एडवोकेट, मकसूद अली एडवोकेट, शेर बहादुर, डॉ शाहिद कुरैशी, हाजी वसीम फारूकी, हाजी भय्यु भाई,हाजी फहीम सिकंदर ने समाजजनों से ईद मिलादुन्नबी के जुलूस एवं जलसे में शामिल होने की अपील की है। शहर काजी और सीरत कमेटी ने लोगो से अपील की है कि जुलूस में सफेद लिबास पहनकर, टोपी लगाकर आएं, किसी तरह का कोई गलत नारा नहीं लगाए, शासन प्रशासन की गाइड लाइन का पालन करें।

उज्जैन। ईद मिलादुन्नबी के मौके पर 28 सितंबर को जामा मस्जिद से जुलूस निकलेगा वहीं 29 सितंबर को सीरत कमेटी द्वारा टंकी चौक पर जलसे का आयोजन किया जाएगा।

जुलूस 28 सितंबर को सुबह 9 बजे प्रारंभ होगा जो जामा मस्जिद से कालियादेह गेट, कमरी मार्ग, पटनी बाजार, गुदरी चौराहा, लोहे का पुल, तोपखाना, मदारगेट, दौलतगंज चौराहा, फव्वारा चौक, नई सड़क, कंठाल चौराहा, तेलीवाड़ा, मिर्जा नईम बेग मार्ग, छत्रीचौक, गोपाल मंदिर, ढाबा रोड़, मावा बाजार होते हुए जामा मस्जिद पर खत्म होगा। वहीं 29 सितंबर को बरोज जुमा  ईशा की नमाज़ के बाद होने वाले जलसे में खतीबे अहले सुन्नत, हज़रत अल्लामा मुफ्ती सिराज अहमद चिश्ती मुंबई महाराष्ट्र तशरीफ ला रहे हैं। साथ ही शहर के हजरात भी जलसे में बयान फरमाएंगे। सीरत कमेटी द्वारा ईद मिलादुन्नबी में जुलूस बनाकर लाने वालों को टंकी चौक पर होने वाले सीरते पाक जल्से में इनामात से नवाजा जाएगा। सीरत कमेटी के सरपरस्त शहर काजी खलीकुर्रहमान, शाकिर हुसैन खालवाले, मुफ्ती मौलाना मेहबूब आलम रिजवी, रहीम लाला पूर्व पार्षद, सीरत कमेटी सदर सूफी जाकिर मिया चिश्ती गबू बाबा, कमेटी के मेंबर कैप्टन लाला, हाजी हमीद दादा, कुतुब लाला, अखलाक हुसैन एडवोकेट, मकसूद अली एडवोकेट, शेर बहादुर, डॉ शाहिद कुरैशी, हाजी वसीम फारूकी, हाजी भय्यु भाई,हाजी फहीम सिकंदर ने समाजजनों से ईद मिलादुन्नबी के जुलूस एवं जलसे में शामिल होने की अपील की है। शहर काजी और सीरत कमेटी ने लोगो से अपील की है कि जुलूस में सफेद लिबास पहनकर, टोपी लगाकर आएं, किसी तरह का कोई गलत नारा नहीं लगाए, शासन प्रशासन की गाइड लाइन का पालन करें।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!