भाजपा दूसरी सूची में नागदा-खाचरौद सीट से डॉ. तेजबहादुर सिंह को टिकट देने के बाद पार्षदों में फूटा घुस्सा

भाजपा दूसरी सूची में नागदा-खाचरौद सीट से डॉ. तेजबहादुर सिंह को टिकट देने के बाद पार्षदों में फूटा घुस्सा

 

*इऱफान अन्सारी*

9425096974

*उज्जैन*

लोकेंद्र मेहता को टिकिट नही दिया जाना बनी बड़ी बजह

बगावत नागदा के 17 पार्षदों ने पार्टी से दिया त्यागपत्र

नागदा नगर पालिका में भाजपा का बहुमत है और 36 में से 22 पार्षद भाजपा के है। इनमें से 17 ने देर रात नागदा खाचरोद से डॉ. तेजबहादुर सिंह को टिकट देने के विरोध में पार्टी छोडऩे की बात करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष ग्रामीण बहादुरसिंह बोरमुण्डला को सामूहिक त्यागपत्र भेजा

तो उधर bjp के नेता लोकेंद्र मेहता ने भी निर्दलीय।लड़ने का बिगुल बजा दिया है सम्भवत ये त्यागपत्र लोकेन्द्र मेहता के समर्थक होंगे पिछले 25 सालों से लोकेन्द्र मेहता bjp की राजनीति मे।सक्रिय रहे हैं एलआईसी एजेंट से लेकर वकालत तक के सफर में बिजेपी के लिए भी सक्रिय रहकर काम करते रहे है ऐसे में अचानक डॉ तेज़ बहादुर को टिकिट देने के बाद प्रदेश में चर्चा का विषय बना सालों से बिजेपी में सक्रिय रहकर काम करने वाले वाले लोकेंद्र मेहता का जनसम्पर्क तगड़ा होना तय है सम्भवत अगर टिकिट पर पुनः विचार नही किया तो नागदा खाचरौद में सीट नुकसान उठाना पड़ सकता है

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!