मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ को प्रतिनिधित्व देने के लिए कमिश्नर को दिया ज्ञापन

वाजिद अली कुरेशी इंदौर

*मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ को प्रतिनिधित्व देने के लिए कमिश्नर को दिया ज्ञापन*

 

*पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए गठित की गई समिति में संगठन को नहीं मिला स्थान*

 

इंदौर। पत्रकार सुरक्षा कानून के प्रारूप को तेयार करने के लिए प्रदेश की शिवराज सरकार ने जो 5 सदस्यीय टीम बनाई है, उसमें मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ को प्रतिनिधित्व नहीं मिला, जो उचित नही है। इसी मांग को लेकर आज मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की इंदौर जिला इकाई का एक प्रतिनिधिमंडल इंदौर कमिश्नर मालसिंह भयडिया से मिला और उन्हे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व संघ के संभागीय अध्यक्ष धर्मेंद्र शुक्ला और जिला अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह थनवार ने किया। साथ में जिला उपाध्यक्ष प्रवीण जोशी, संभागीय उपाध्यक्ष गिरीश कानूनगो, सचिव रश्मि किंगरानी और उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह थे।

प्रतिनिधिमंडल ने कमिशनर को धन्यवाद देने के साथ स्मरण दिलाया कि पिछले दिनो प्रदेश सरकार ने पत्रकारों के हित में जो घोषणाएं की थी। उसका मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने न केवल प्रांतव्यापी स्वागत किया वरन सरकार के प्रति आभार भी माना। लेकिन यह जानकर दुख: हुआ कि पत्रकारों की सुरक्षा के लिए प्रदेश सरकार ने जो 5 सदस्यीय समिति गठित की उसमें मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ को दरकिनार किया गया है। जबकि यह प्रदेश

के पत्रकारों का सबसे बड़ा और पुराना संगठन है। जिसके प्रदेश भर मे हजारों सदस्य हैं।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!