जावर में इंटरनेशनल पहलवानों ने दिखाए करतब दंगल की दशकों ने की प्रशंसा,बेटी दिवस पर बेटियों ने भी दिखाया अपना हुनर और लड़कों से जीती कुश्तीया।

  1. जावर में इंटरनेशनल पहलवानों ने दिखाए करतब दंगल की दशकों ने की प्रशंसा,बेटी दिवस पर बेटियों ने भी दिखाया अपना हुनर और लड़कों से जीती कुश्तीया।

शेख़ आसिफ़ ब्यूरो SJ न्यूज़ एमपी खंडवा

खंडवा:- प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी गुरुओं के सम्मान में आयोजित आम दंगल का आयोजन रविवार को बिजली ऑफिस ग्राउंड जावर में दोपहर 2.30बजे से प्रारंभ होकर रात्रि 8.30 तक चला। नारायण फरकले ने बताया कि यह आयोजन बजरंग व्यायाम शाला जावर समिति एवं राजकुमार खरे द्वारा आयोजित किया गया जिसमें बड़े शहरों महाराष्ट्र,हरियाणा, दिल्ली, बुरहानपुर, सनावद बड़वाह, हरदा, मूंदी, आदि शहरों के नामी पहलवानों ने अपना हुनर दिखाया। स्व हुकुमचंद यादव पहलवान, कुस्ती जगत के द्रोणाचार्य स्व रघुनाथ पांजरे, विष्णु चावरे उस्ताद, स्व वंशगोपाल गुप्ता स्व अमरदीप पहलवान (भूरु), स्व बाला पहलवान आप सभी की स्मृति में यह आयोजन किया गया है। इस आयोजन में लगभग 60छोटी एंव बड़ी 45जोडो ने अपने हुनर दिखाये तय बड़ी जोड़ियों में चार मुख्य कुस्ती इंटरनेशनल पहलवानों की आकर्षक रही जिसमें नितिन गवली पहलवान महाराष्ट्र चेंपियन ने भारत पहलवान आल इंडिया कुस्ती चेम्पियन गुरु हनुमान अखाड़ा दिल्ली को चित किया।अज्जू पहलवान हरदा और भगवान पहलवान पापा उस्ताद व्यायाम शाला खंडवा की कुस्ती बराबरी पर रही,प्रिंस सोनकर की जोड़ी का पहलवान आयान पहलवान सनावद नैवी अखाड़ा सोनीपत हरियाणा नहीं आया, रूपेश प्रजापत शहीद भगत सिंह व्यायाम शाला बड़वाह से सोनू पहलवान जय अम्बे व्यायाम शाला बुरहानपुर की जोड़ी बराबर रही। विजेता पहलवानों में महिला पहलवान अंतरराष्ट्रीय माधुरी पटेल बोरगांव का मुकाबला मारु चावरे के बीच रहा माधुरी विजेता रही
मानवी ने पांच कुस्ती जीती, गुरु तंवर, रोहित, गणेश जावर, अंकित राजपूत जावर, विशाल भुपेंद्र राव,चेतन मालवीय,अरहान इकबाल, बंशीलाल पटेल बोरगांव और ग्राम सेवक विक्रमसिंह मंडलोई मनावर, की कुस्ती आकृष्ट रही सचिन बांगरदा, समर्थ पटेल, युवराज बुरहानपुर, आदि विजेता रहे बड़ी तय कुस्ती में अतिथियों द्वारा पहलवानों को आशिर्वाद दिया।आयोजन में अध्यक्षता दीपक यादव ने की मुख्य अतिथि के रूप में इंजीनियर मनीष पंचोरे, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि रामपाल सिंह सोलंकी हुकुम वर्मा,सुनील आर्य, कपिल अंजने, विशेष अतिथि सुरेश मालवीय, पार्षद खंडवा इकबाल कुरेशी तलवडि़या सरपंच मानक चाकरे,आलोक रावत,सिहाड़ा सरपंच हेमंत सिंह चौहान,डा प्रवीण जांगड़े आदि थे। दंगल के अध्यक्ष जनपद सदस्य प्रतिनिधि दीपक यादव दंगल उपाध्यक्ष सरपंच अमित मालवीय थे दंगल संचालक मुकेश गुप्ता एवं नारायण फरकले, दंगल निर्णायक लोकेश मालवीय पहलवान गोपाल खरे विशाल गुप्ता, इस अवसर पर सुबोध सर, बल्लू मांडे,नन्नू कारीगर, उप सरपंच दिपक गढ़वाल,पप्पू ठाकुर, रामचंद्र खरे,कोमल पांचाल, राजेन्द्र माणिक, मुकेश चाकरे फोटोग्राफर,बादल सांवले, जितेन्द्र चोहान,बजरंग मालवीय,रामकरण फरकले,राकेश मालवीय,अखिलेश कनाडे, अविनाश मालवीय,नटवर यादव, मनोज यादव,गोलु मालवीय,पप्पू फूलडे पप्पू सरपंच,मुंदवाडा सरपंच, सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों से लगभग हजारों दर्शकों ने कुश्तियों का आनंद उठाया। एवं ग्रामीणों ने इस आयोजन को ऐतिहासिक दंगल बताया। जावर पुलिस प्रशासन का भी सहयोग रहा।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!