उज्जयनी रक्त संचार परिवार द्वारा इस वर्ष भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है उन बच्चों के लिए जो सिर्फ आपके रक्तदान से ही जीवित रहते हैं

इरफान अंसारी SJ न्यूज एमपी

उज्जयनी रक्त संचार परिवार द्वारा इस वर्ष भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है उन बच्चों के लिए जो सिर्फ आपके रक्तदान से ही जीवित रहते हैं

उज्जैन

उन गर्भवती माताएं बहनों के लिए जो उज्जैन से कम से कम 100 किलोमीटर दूर से यहां उपचार के लिए आती है

उन दुर्घटनाग्रस्त मरीजों के लिए जिनका अपना कोई साथ नहीं रहता है जिन्हें 108 एम्बुलेंस हॉस्पिटल पहुंचती है

आप सभी से निवेदन है कि जरूर आए और रक्तदान करें*

साथ ही इस शिविर में पूर्णतः निशुल्क दंत चिकित्सक भी अपना परामर्श देंगे

ए एस जी आई हॉस्पिटल द्वारा पूर्णतया निशुल्क आंखों की जांच की जाएगी

सोडानी लेब द्वारा निशुल्क टेस्ट किया जाएगा

अगर परीक्षण के दौरान आपका ऑपरेशन या सर्जरी करने की जरूरत पड़ती है तो संस्था के आग्रह पर अस्पताल के द्वारा 50% डिस्काउंट दिया जाएगा*

आप सभी से अनुरोध है जरूर पधारे

दिनांक 2oct सोमवार

स्थान सुराना पैलेस के पास आस्था गार्डन दशहरा मैदान उज्जैन

समय 11:00 बजे से 3:00 बजे तक

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!