23 सितंबर आयुष्मान दिवस पर हेल्थ एवं वैलनेस संेटर पर आयोजित किये आयुष्मान स्वास्थ्य मेले

23 सितंबर आयुष्मान दिवस पर हेल्थ एवं वैलनेस संेटर पर आयोजित किये आयुष्मान स्वास्थ्य मेले।

 

शेख़ आसिफ ब्यूरो SJ न्यूज़ एमपी खंडवा

 

खंडवा। आयुष्मान भारत योजना के सफलतम 5 वर्ष होने पर समस्त हेल्थ एवं वैलनेस संेटर पर 23 सितंबर को आयुष्मान दिवस के रुप में मनाया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ओ.पी.जुगतावत ने बताया कि आयुष्मान दिवस के तहत स्वास्थ्य केन्द्रो पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेले में हेल्थ व वेलनेस सेंटर के माध्यम से गर्भवती महिलाओं की जांच, एन.सी.डी. स्क्रीनिंग, सिकल सेल एनीमिया, टीकाकरण, टी.बी. सेवाओं के संबंध में आम जनता को जागरुक किया गया। उपचार के साथ- साथ स्वास्थ्य मेलें में आभा आईडी भी बनायी गयी। जिन पात्र हितग्राहीयों का आयुष्मान कार्ड नही बना उनके कार्ड बनाये गये। नोडल अधिकारी डॉ. रश्मि कौशल ने बताया कि आयुष्मान दिवस पर आयोजित स्वास्थ्य मेलों में सभी प्रकार की जांच, उपचार, दवा वितरण के साथ साथ स्वस्थ्य रहने के लिए वैलनेस गतिविधियां भी करायी गया एवं रक्तदान तथा अन्नदान करने के लिए भी जनसमुदाय को प्रेरित किया गया।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!