महिदपुर
3 घंटे तक लगा चक्का जाम तहसीलदार की समझाइए इसके बाद हुआ खत्म।

: विद्युत मंडल की मनमानी के चलते ट्रांसफार्मर नहीं मिलने से महिदपुर तहसील के ग्राम डेलची की सैकड़ो महिला और पुरुषों ने विद्युत मंडल से नाराज होकर सड़कों पर बैठकर चक्का जाम कर दिया और विद्युत मंडल मुर्दाबाद के नारे लगाए चक्का जाम इतना लंबा था कि वह तीन घंटे तक चला चक्का जाम के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई ग्रामीण जनों में इतना आक्रोश था कि गांव के सरपंच के समझाने के बाद भी ग्रामीण जन नहीं माने जब ग्रामीण जनों से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि लाइट नहीं होने के कारण मच्छरों के काटने से छोटे-छोटे बच्चे बड़े और बुजुर्गों की हालत खराब हो गई है कितने ही बच्चे वह बड़े बीमार पड़े हुए हैं मामले की गंभीरता को देखते हुए तहसीलदार नवीन कुमार कुंभकार मौके पर पहुंचे और उन्होंने वहीं खड़े होकर आश्वासन दिया कि आपकी समस्या का समाधान 20 मिनट में हो जाएगा और उन्होंने ट्रांसफार्मर बुलवाया तब जाकर ग्रामीण जनों ने चक्का जाम समाप्त किया और तहसीलदार नवीन कुमार कुंभकार के कार्य की सराहना की










Leave a Reply