बीएलओ घर-घर जाकर करें मतदाताओं का सत्यापन – संभागायुक्त
मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा बैठक में दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

ग्वालियर संभाग आयुक्त दीपक सिंह बुधवार को गुना जिले के भ्रमण पर रहे। उन्होंने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समस्त विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी और सहायक रिटर्निग अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की। अभी 20 सितंबर से अभियान शुरू हो गया है सभी आरओ अपने क्षेत्र के बीएलओ को निर्देशित करें। बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करेंगे। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तरूण राठी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रथम कौशिक, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार शर्मा, डिप्टी कलेक्टर सहित समस्त अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा वर्तमान में जिले में कुल 1092 मतदान केंद्र हैं तथा 9 लाख 34 हजार 752 कुल मतदाता है। जिले का जेण्डर रेश्यो 929.04 है तथा इपिक रेश्यो 60.85 है। जिले में बीएलओ एवं ईआरओ की टीम द्वारा घर-घर जाकर लक्ष्य अनुसार सर्वे एवं सत्यापन का कार्य किया जा रहा है, जो 25 सितंबर तक पूर्णं हो जायेगा। बैठक के दौरान जिले में स्कूल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग एवं अन्य विभागों के सहयोग से कलेण्डर प्लान अनुसार स्वीप गतिविधियों का आयोजन सतत जारी है और वर्तमान में ऐसे मतदान केंद्र जिन पर विगत विधानसभा चुनाव में 50 प्रतिशत से कम मतदान हुआ है उन पर ध्यान केंदित कर मतदाताओं को जागरूक करने हेतु मतदान के लिये प्रेरित एवं जागरूक किया जा रहा है। जिले में सेक्टर अधिकारी एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के 2 प्रशिक्षण आयोजित हो गये हैं। जिसमें ईव्हीएम संचालन की प्रेक्टिस भी करायी जा रही है। सोमवार को एफएसटी टीम का प्रशिक्षण है और एमसीसी से संबंधित प्रशिक्षण संपन्न हो गया है। ब्लॉक स्त्रीय मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण भी राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दिया जा रहा है।
बैठक के दौरान संभाग आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि मतदाता सूची का कार्य कंपलीट हो जाने पर मतदाता परिचय पत्र डाउनलोड करने के लिए जिला स्तर एवं विधानसभा स्तर पर प्रशिक्षण दिया जावे। जिसमें राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी शामिल किया जावे। पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करने वाले कर्मचारियों में पुलिस, सुरक्षा, वाहन चालक एवं कोटवार आदि को भी निर्वाचन ड्यूटी के दौरान मतदान की सुविधा देने का भी विशेष ध्यान रखा जावे। इस दौरान संभाग आयुक्त ने निर्देश दिए कि मतदाता सूची में कोई भी मतदाता का नाम नही छूटे। इसका अंतिम प्रकाशन 4 अक्टूबर को किया जाना है। विशेष कर जहां सर्वाधिक संशोधन और विलोपन के फार्म प्राप्त हुए हैं, उन पर विशेष ध्यान दिया जाये। बैठक में 80 वर्ष और दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गयी।
बैठक के दौरान सभी अनुविभागीय अधिकारियों से विधानसभा क्षेत्रवार चर्चा कर उनके द्वारा विधानसभा निर्वाचन से संबंधित की जा रही गतिविधियों के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की गयी। ऐसे शहरी क्षेत्र जहां पर कम मतदान होता है उस पर विशेष ध्यान दिया जाये और क्यूलैस मतदान के लिए मोबाइल एप के माध्यम से स्लॉट बुक के माध्यम से मतदाताओं को सुविधा उपलब्ध करायी जा सकती है। फल एवं सब्जी विक्रेता, सहरिया समुदाय एवं ठेकेदारों के यहां काम करने वाले मजदूर एवं असंगठित क्षेत्र के कामगारों को भी मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष प्रयास किये जाएं।
सभी रिटर्निंग आफीसर मोटर वाहन एक्ट, संपत्ति विरूपण अधिनियम, अवैध मदिरा विक्रय अधिनियम आदि के तहत पुलिस एवं अन्य विभागों से समन्वय कर संयुक्त रूप से कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।










Leave a Reply