लोकेशन म्याना
मोहन शर्मा की रिपोर्ट
*म्याना ग्राम पंचायत में भरे जा रहे लाडली बहनाओ के आवास फॉर्म*

म्याना ग्राम पंचायत में आज लाडली बहनाओ के आवास के लिए फॉर्म ऑनलाइन भरे जा रहे है जिसमे पात्र लाडली बहनाओं के फॉर्म भरे जा रहे है मिली जानकारी अनुसार संपूर्ण मध्यप्रदेश में लाडली बहनाओ के आवास के फॉर्म भरे जा रहे है इसी क्रम में आज म्याना ग्राम पंचायत में भी फॉर्म भरे जा रहे है म्याना पंचायत के सहायक सचिव राहुल शर्मा ने बताया की म्याना पंचायत में लाडली बहनों के आवास हेतु फॉर्म भरे जा रहे है आज 41 लाडली बहनाओ के आवास हेतु ऑनलाइन भरे जा रहे है जब उनसे सर्वर और लाडली बहनों को फॉर्म भरने में कोई समस्या के बारे में पूछा गया था उन्होंने बताया की अभी तक किसी प्रकार कोई सर्वर में प्रॉबलम नही है और न ही किसी लाडली बहना को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
म्याना से मोहन शर्मा की रिपोर्ट










Leave a Reply