उज्जैन के थाना खाचरोद पुलिस ने 24 घण्टे में नाबालिक को खोज निकाला

इरफान अंसारी SJ न्यूज एमपी

उज्जैन

के थाना खाचरोद पुलिस ने 24 घण्टे में नाबालिक को खोज निकाला

 

17 वर्षिय बालिका को सवारियां जी मन्दिर के गेट के पास थाना मंडफिया जिला चित्तौड़गढ़ राजस्थान से दस्तयाब किया

 

पुलिस अधीक्षक उज्जैन सचिन शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतेश भार्गव तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमती पुष्पा प्रजापति व थाना प्रभारी खाचरोद नरेंद्र सिंह परिहार के नेतृत्व में चौकी प्रभारी चापाखेड़ा संतोष सिंह यादव एवम् टीम द्वारा नाबालिक बालिका को 24 घण्टे में ढूढ निकाला

घर वालो ने थाना चापा खेड़ा चौकी पर आकर बताया मैरी लड़की कही बिना बताए चली गई है। अपने घर वालो ने बताया बच्ची के बारे मे पूछताछ करने पर कोई जानकारी नही मिली बताया व बच्ची की तलाश आसपास व रिश्तेदरो में की काफी तलाश करने पर भी मेरी बच्ची का कोई पता नही चला मुझे शंका है की कोई अज्ञात बदमाश बहला फूसलाकर भगाकर ले गया है जानकारी लगते ही मामला विवेचना में लिया गया।

काफी प्रयास के बाद । आज सुबह सवारियां जी मन्दिर के बाहर थाना मंडफिया जिला चित्तौड़गढ़ राजस्थान से अपहर्ता उम्र 17 वर्ष को दस्तयाब कर बाद कार्यवाही के बच्ची को वन स्टॉप सेंटर भेजा गया।

इसमे सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी खाचरोद रविन्द्र यादव, चौकी प्रभारी चापाखेड़ा संतोष सिंह यादव,सायबर सैल प्रभारी प्रतीक यादव, प्रआर अशोक कटारा,आर अजय चौहान,आर दीनदयाल धनगर,आर कृष्णा बैरागी, महिला आरक्षक वर्षा सिंह की सराहनीय भूमिका रही

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!