दिव्य बालाजी नगर में गणेश महोत्सव में गम्मत में छूटे हंसी के फव्वारे,गणेश जी की पूजा अर्चना के साथ प्रतिदिन होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम,

शेख़ आसिफ़ ब्यूरो SJ न्यूज़ एमपी खंडवा
खंडवा ।। छैगांवमाखन स्थित दिव्य बालाजी नगर में गणेश उत्सव मनाया जा रहा है, 10 दिवसीय इस आयोजन में प्रतिदिन भगवान गणेश की पूजा अर्चना आरती के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि कार्यक्रमों की श्रृंखला में दो दिवसीय गम्मत का आयोजन भी हो रहा है। निमाड़ी गम्मत के पहले दिन देशगांव और पाबई के बीच मुकाबला हुआ, जिसको सुनकर श्रोतागण हंस हंस कर लोटपोट हो गए। दोनों ही टीमों ने बड़े हीं हास्यपद अंदाज में अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किए, आडाखेड़ा और जावर के बीच भी शानदार गम्मत की प्रस्तुति दी गई, साथ हीं गम्मत के माध्यम से अपने शब्दों को पिरोकर बालाजी ग्रुप की सभी क्षेत्र वासियों कॉलोनियों के निवासियों द्वारा कार्यक्रमों को लेकर समाजसेवी कॉलोनाइजर रितेश गोयल की भूरी भूरी प्रशंशा की। समाजसेवी कॉलोनाइजर रितेश गोयल ने बताया की 81 फिट बालाजी भगवान की मूर्ति लगने से एवम ओंकारेश्वर में आदिगुरु की प्रतिमा लगने से खंडवा अब बड़ा पर्यटन स्थल बनने लगा है।
कार्यक्रम का संचालन प्रदीप जैन ने की। इस अवसर पर कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष महेंद्र सावनेर, बाबा दुर्गानंद गिरी, प्रवक्ता सुनील जैन, पिंकू अग्रवाल, सुनील मालवीय, रोहित सेठी, प्रीतम गोयल, अशोक सुखवाल पुर व सम्पूर्ण बालाजी ग्रुप के सदस्य उपस्थित रहे।










Leave a Reply