जिला चिकित्सालय में मतदाता जागरूकता की दिलाई शपथ।
शेख़ आसिफ ब्यूरो SJ न्यूज़ एमपी खंडवा
श्री दादाजी धूनीवाले जिला चिकित्सालय खंडवा में मतदाता जागरूकता की शपथ सिविल सर्जन डॉ. अनिरुद्ध कौशल की अध्यक्षता में दिलाई गई। शपथ का वाचन डॉ. राकेश रेवारी द्वारा किया गया। इसके पश्चात पेशेंट सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया गया कि बीमार पड़ने पर किसी
नीम हकीम के पास न जाये तत्काल डॉक्टर से परामर्श लेने हेतु जागरूक किया गया किया, साथ ही स्वच्छता अभियान पर भी जागरूकता का संदेश दिया गया। इस अवसर पर डॉ. नितिन कपूर डॉ. संजय इंगले सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।









Leave a Reply