संभागीय एवं जिला आयुष कार्यालय के नव निर्मित भवन का लोकार्पण संपन्न हुआ

उज्जैन – उदयन मार्ग पर नव निर्मित संभागीय आयुष एवं जिला आयुष कार्यालय भवन का 16 सितंबर को दोपहर 2:00 बजे मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव के मुख्य अतिथि में लोकार्पण हुआ
कार्यक्रम में उज्जैन उत्तर के विधायक परसचंद जैन ,उज्जैन नगर निगम के महापौर मुकेश टटवाल ,उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्याम बंसल ,नगर निगम की सभापति श्रीमती कलावती यादव, भाजपा नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, उपसंचालक आयुष विभाग भोपाल डॉ पी सी शर्मा , शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ जे पी चौरसिया , संभागीय आयुष अधिकारी डॉ श्रीमती ज्योति पांचाल, विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे
अतिथियों द्वारा नव निर्मित कार्यालय भवन का फीता काटकर लोकार्पण किया भगवान श्री धन्वंतरी जी के पुजन के पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत की गई
संभागीय आयुष अधिकारी डॉ श्रीमती ज्योति पांचाल व जिला आयुष अधिकारी डॉ श्रीमती मनीषा पाठक द्वारा पुष्प माला व औषधि पौधे भेंट कर आतिथ्य सत्कार किया
स्वागत संबोधन में उपसंचालक आयुष विभाग भोपाल से डॉ पी सी शर्मा ने राष्ट्रीय आयुष मिशन व आयुष विभाग मध्यप्रदेश द्वारा संचालित कार्यक्रमों से अवगत कराते हुए अतिथियों का स्वागत किया ।
देश के प्रधानमंत्री के जन्म दिवस 17 सितंबर के एक दिन पूर्व इस नव निर्मित संभागीय आयुष एवं जिला आयुष कार्यालय भवन के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्धा और होम्योपैथी को शामिल करके बने आयुष विभाग मंत्रालय को भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 9 नवंबर 2014 को इस आयुष विभाग को विस्तृत रूप देने का काम किया है , देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भारत के आयुष मंत्री सर्वानंद सोनोवाल के मार्गदर्शन में आयुष विभाग में अनेकों जन स्वास्थ्य हितेषी योजनाएं संचालित हो रही ,
मध्यप्रदेश में भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व आयुष मंत्री रामकिशोर कांवरे के नेतृत्व में आयुष विभाग द्वारा सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं कोरोना काल में आयुष विभाग के काढ़े ने मध्यप्रदेश ही नहीं बल्कि संपूर्ण भारत को संजीव देने का काम किया है
इस अवसर पर यादव ने कार्यालय क्षेत्र के आस-पास एक औषधालय संचालित हो, इसके लिए विभाग से प्रस्ताव देने को कहा है
विशेष अतिथि सांसद अनिल फिरोजिया ने अपने संबोधन में आयुर्वेद के क्षेत्र में काम करने के लिए उज्जैन में अनेक संभावनाएं हैं उज्जैन के सभी जनप्रतिनिधि इसके लिए प्रयासरत हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जिस प्रकार से भारत विश्व गुरु बना है उसी प्रकार से आयुर्वेद के क्षेत्र में भारत पुनः विश्वगुरु बने , इस दिशा में राष्ट्रीय आयुष विभाग काम कर रहा है
लोकार्पण समारोह के अवसर पर भाजपा नगर के महामंत्री सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी व जिले के आयुष चिकित्सा अधिकारी , प्रभारी पेरामेडिकल स्टाफ, एन आर एच एम सी एच ओ जिला एवं संभागीय आयुष कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे
कार्यक्रम का संचालन आयुष विभाग के आशुतोष पांचाल द्वारा किया गया
जानकारी
डॉ श्रीमती मनीषा पाठक
जिला आयूष अधिकारी ने दी










Leave a Reply