कलेक्टर अनुप कुमार सिंह ने की साधु संतो, पुजारियों, व्यापारी संगठनों, होटल संचालको एवं मीडिया प्रतिनिधियों के साथ बैठक।

शेख़ आसिफ़ ब्यूरो SJ न्यूज़ एमपी खंडवा
आगामी 18 सितम्बर को ओंकारेश्वर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह ने गुरूवार को महानिर्वाणी अखाड़ा में साधु संतो, पुजारियों, व्यापारी संगठनों, होटल संचालको एवं मीडिया प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि आदि गुरु शंकराचार्य की मूर्ति की स्थापना ओम्कारेश्वर के लिए मील का पत्थर है। आने वाले दिनों में ओम्कारेश्वर की कीर्ति और भी प्रसारित होगी। कलेक्टर ने कार्यक्रम के संबंध में सभी जन प्रतिनिधियों सामाजिक संगठनों और साधु संतों से आह्वान किया कि हम सभी मिलकर इस आयोजन को सफल बनाएँ। सभी लोग आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि ये आपका शहर है आपका ही प्रकल्प है। सभी अपने घरों में दीपक जलायें, रंगोली बनाए, रंगरोगन करें, झण्डियां लगाएं और अपनी संस्थानों में प्रकाश व्यवस्था भी करें। उन्होंने आह्वान किया कि अपने संस्थानों के बाहर ‘हर हर शम्भू, घर घर शम्भू‘‘ के नारे भी अंकित करायें।आप लोग सक्रिय रूप से इस आयोजन से जुड़े और हर्षोउल्लास के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि जो भी श्रद्धालु ओंकोश्वर शहर में आते है तो उनके साथ परिवार के सदस्य जैसा व्यवहार करें। सभी लोग अपनी जिम्मेदारियों का सही निर्वहन कर पायेंगे तो निश्चित तौर पर हम अभूतपूर्व आयोजन कर पायेंगे। उन्होंने सभी से अपील की कि कोई भी दर्शनार्थी और देशभर के संत लोग आते है वे ओंकारेश्वर में आकर एक अच्छा भाव लेकर जायें। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपाल अधिकारी श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी भी मौजूद थे।










Leave a Reply