हिन्दी दिवस पर मेधावी छात्रों का किया सम्मान
रिपोर्ट – मुकेश पाटकर बेगमगंज Sj न्यूज एमपी

बेगमगंज। सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विवेकानंद पुरम में हिंदी दिवस पर मेधावी भैया बहनों का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
त्रैमासिक परीक्षा में प्रवीण्य सूची में स्थान बनाने वाले भैया बहनों का विद्यालय परिवार द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य प्रकाश शर्मा ने संबोधित करते हुए भैया बहनों के बौद्धिक, शारीरिक सहित सर्वांगीण विकास पर जोर दिया तथा हिंदी दिवस के अवसर पर हमारी मातृभाषा हिंदी की जानकारी देते हुए भैया बहनों का मार्गदर्शन किया।
राजेंद्र शर्मा द्वारा बताया गया कि हिंदी को मातृभाषा कब और क्यों स्वीकार किया गया।
वीरेन्द्र सिंह ठाकुर ने संबोधित करते हुए अपनी विद्यार्थी जीवन की शैक्षणिक घटनाओं से भैया बहनों को जोड़ते हुए उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में अपना और विद्यालय का नाम रोशन करने की ओर प्रेरित किया।
इस कार्यक्रम में मेधावी भैया बहनों के अभिभावक अतिथि आचार्य परिवार भैया बहन एवं विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।










Leave a Reply