*ई-स्कूटी की पहली किश्त डालकर भूली सरकार: छात्रों को नहीं मिली दूसरी किश्त; शोरूम वाले स्कूटी उठाने रोज लगा रहे फोन*

स्कूलों में टॉप करने वाले छात्रों को सरकार ने स्कूटी देने के लिए बड़े कार्यक्रम आयोजित कर योजना का जोर-शोर से प्रचार किया। गुना जिले में भी कई विद्यार्थियों को स्कूटी की राशि दी गयी। लेकिन, पहली किश्त देने के बाद उनके खातों में दूसरी किश्त नहीं डाली गई। उधर शोरूम पर छात्रों के नाम से स्कूटी की बुकिंग तो हो गयी है, लेकिन दूसरी किश्त न मिलने के कारण वह स्कूटी नहीं ले पा रहे हैं। शोरूम संचालक लगातार उन पर स्कूटी उठाने का दवाब बना रहे हैं। मंगलवार को कई विद्यार्थियों ने जनसुनवाई में पहुंचकर आवेदन सौंपा। बता दें कि प्रदेश सरकार ने इस बार स्कूलों में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले दो विद्यार्थियों को ई-स्कूटी दी गयी है। पिछले महीने विद्यार्थियों को स्कूटी वितरण कार्यक्रम किया गया। खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में विद्यार्थियों को स्कूटी वितरित की। जिला स्तरीय कार्यक्रम उत्कृष्ट स्कूल में किया गया था। यहां भाजपा जिलाध्यक्ष, विधायक सहित जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में मौजूद रहकर विद्यार्थियों को स्कूटी वितरित की। कार्यक्रम में जिले के 91 छात्रों कोई स्कूटी प्रदान की गई। मंगलवार को लगभग 16 छात्र जनसुनवाई में पहुंचे उन्होंने कलेक्टर को शिकायती आवेदन सौंपा। छात्रों ने बताया कि “इस वर्ष मुख्यमंत्री द्वारा राज्य में अपनी-अपनी संस्था से सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले दो छात्र छात्राओं को ई-स्कूटी दी गई है। जिसकी पहली किश्त 23 अगस्त को मात्र 16 हजार रूपये हमारे खाते में आ चुकी है। परन्तु हम 16 विद्यार्थीयों की ई-स्कूटी की दूसरी किश्त 1 लाख 4 हजार रूपये की राशि अभी तक नही आई है। जिससे हमें स्कूटी लेने में बहुत विलंब हो रहा है। हमारी स्कूटी हमारे नाम रजिस्टर हो चुकी है, जो हमको खरीदना है। हमें प्रतिदिन शोरूम से फोन आता है कि आपकी गाड़ी ले जाइये । आपसे निवेदन है। कि हमें हमारी स्कूटी की द्वितीय किश्त बिना बिलम्ब के जल्द डलवाने की कृपा करें जिससे हम अपनी गाडियाँ खरीद सकें। “










Leave a Reply