मैथिल ओझा समाज द्वारा आयोजित होगा श्री विश्वकर्मा पूजन एवम चल समाहरोह,होंगे अनेक कार्यक्रम

गुना
मैथिल ओझा समाज धर्मशाला ट्रस्ट गुना के तत्वधान में श्री विश्वकर्मा पूजन एवम चल समाहारोह का आयोजन किया जाना है ये जिसकी शुरुवात दिनांक 13 सितंबर से प्रारंभ होकर 17 सितंबर तक चलेंगे मिली जानकारी अनुसार मैथिल ओझा समाज प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़े हर्ष उल्लास के साथ विश्वकर्मा पूजन एवम चल समारोह का आयोजन किया जा रहा है इसमें दिनांक 13 सितंबर से शुरुवात होगी 13 सितंबर को उद्धघाटन,रंगोली,चम्मच प्रतियोगिता,सामूहिक गान,भाषण, 14 सितंबर को फैंसी ड्रेस,डांस,निबंध चैयर रेस, ब 15 सितंबर को लघु नाटक,गायन व अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है एवम 17 सितंबर को चल समारोह का आयोजन किया जाएगा जो भी गुना के प्रमुख मार्गो से निकलेगा समाज के पदाधिकारियों ने सम्पूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक ओझा समाज को आने को अपील की है










Leave a Reply