इरफान अंसारी SJ न्यूज एमपी उज्जैन

जन अशीर्वाद यात्रा का विरोध कर काले झण्डें दिखाये विजय सिहं गौतम ने पुलिस ने लिया हिरासत में
महिदपुर में जन आशिर्वाद यात्रा का जहां जगह जगह स्वागत सम्मान किया जा रहा था । वहीं कांग्रेस नेता विजय सिहं गौतम नें आपनें 40 कार्यकर्ताओं के साथ खेडाखजुरीयां में जन आर्शिवाद यात्रा को काले झण्डें दिखा कर अपना विरोध दर्ज करवाया। हालाकी राघवी पूलिस ने विजय सिंह गौतम को हिरासत में लिया । विजय सिहं गौतम ने बताया कि किसानों को मुआवजा नहि मिला, आज जहां अन्नदाता अपनी फसलों के लिये परेशान हो रहा हैं लेकिन आज तक कोई भी जनप्रतिनिधी किसानों की तकलीफ के समझनें किसानों के पास नही गया सब अपनी अपनी रोटी सेकनें में लगे हुवे हैं। निर्दोश लोगों पर कायमी हुई, यह यात्रा अर्शीवाद यात्रा नही होनी चाहीये थी, इस यात्रा का नाम माफी मांगों यात्रा होनी चाहिए । कांगेंस नेता विजय सिहं गौतम ने बताया कि किसानों के लिए अगर उन्हें पुलिस के डण्डे भी और गोली भी खानी पडें तो वह खाने का तैय्यार है। किसानों कि लिये उन्हे शहीद भी होना पड़ता है तो वो सौ जन्म लेने के लिये तैय्यार है। कांग्रेस का एक एक कार्यक्रता किसानों और बेकसुर लोगों के साथ हमेंशा खडी है।
विजय सिंह गौतम ने जब जन आशीर्वाद यात्रा को काले झण्डें दिखाए तब यात्रा में पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया और विधायक बहादुर सिंह चौहान भी शामिल थे । आपको बता दें कि विजय सिंह गौतम महिदपुर विधानसभा क्षैत्र के विधायक पद के दावेदार है। भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा विजय सिंह गौतम द्वारा काले झण्डें दिखाने से हड़कंप मच गया है।










Leave a Reply