BJP के फ्लेक्स पर कांग्रेस प्रभारी कैलाश कुंडल का फोटो, कांग्रेसी नेता का बीजेपी के बैनर पर फोटो छप जाने से कांग्रेसियों में आक्रोश,FIR की मांग।

शेख़ आसिफ ब्यूरो SJ न्यूज़ एमपी खंडवा
खंडवा।। विधानसभा चुनाव नजदीक है और कांग्रेस के पास जनता के सामने जाने के कोई प्रभावी कदम नहीं है कोई भी मुद्दे इनके पास नहीं है कोई भी मुद्दा बनाकर जनता को गुमराह करने के प्रयास भले ही कांग्रेस कर रही हो, लेकिन जनता सब जानती है प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि इन दिनों पूरे प्रदेश में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही है जिसे भरपूर समर्थन प्राप्त हो रहा है जनता का, यात्रा के प्रचार प्रसार को लेकर कार्यकर्ताओं द्वारा झंडा बैनर फ्लेक्स लगाए जा रहे हैं, धनगांव में भी भाजपा के वरिष्ठ नेता पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक संतोष राठौड़ द्वारा जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर फ्लेक्स बनवाकर लगाए गए थे जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ कार्यकर्ताओं के भी फोटो शामिल थे, फ्लेक्स में भूलवश फ्लेक्स बनाने वाले ने कांग्रेस के प्रभारी कैलाश कुंडल का फोटो भी लगा दिया, तत्काल इन फ्लेक्स के बेनरो को हटा दिया गया, लेकिन कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है अतः इस छोटी सी अमाननीय भूल को मुद्दा बना रही है, और कांग्रेस के कार्यकर्ता थाने में जाकर आवेदन दे रहे हैं कि हमारे नेता का अपमान हुआ है इस पर कार्रवाई हो इस प्रकरण को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता संतोष राठौड़ ने कहा कि प्रदेश की जनता ने 2018 में झूठे वादे करने वाली कांग्रेस को सत्ता पर बैठाया लेकिन 15 माह में अपनी घोषणा अनुसार किए गए वादे पूर्ण न होने के कारण अपने पापों के कारण ही यह कांग्रेस की सरकार चली गई, चुनाव में कांग्रेस के पास जनता के सामने बात रखने का कोई मुद्दा नहीं है अतः इस प्रकार के प्रकरण कर जनता को गुमराह करने के प्रयास किया जा रहे हैं, हमारी पार्टी में एक से एक बड़े नेता हैं अच्छे कार्य करने वाले कार्यकर्ता है, हम जानबूझकर क्यों कांग्रेस के नेता का फोटो लगाएंगे, बैनर बनाने वाले से गलती से कैलाश कुंडल का फोटो बैनर में लग गया, जिसे हमने तत्काल हटा दिया, कांग्रेस इसे मुद्दा बनाकर थाने में आवेदन दे रही है, जिससे लगता है कि चुनाव में जनता के बीच जाने के लिए कांग्रेस के पास लिए कोई मुद्दा नहीं है










Leave a Reply