*ग्राम जमरा में सजा श्री कृष्ण का दरबार,हुई भजन संध्या,जन्मे श्री कृष्ण कन्हैया*

गुरुवार रात्रि ग्राम जमरा में श्री कृष्ण जन्म अष्टमी के मौके पर मंदिरों को सजाया गया मटकी फोड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया साथ ही मंदिरों पर भजन संध्या का आयोजन भी किया गया मिली जानकारी अनुसार ग्राम जमरा में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री कृष्ण जन्म अष्टमी का कार्यक्रम बड़े हर्ष उल्लास के मनाया सर्व प्रथम सभी ग्रामीण जनो ने राधा कृष्ण मंदिर को फूल मालाओं एवम रंग बिरंगे गुब्बारों से सजाया,प्रतिदिन की तरह आरती की इसके बाद भजन संध्या की शुरुवात हुई भजन संध्या में गुना से आई भजन गायिका कुमारी ऋषिका श्रीवास्तव,अशोक शर्मा द्वारा भगवान श्री कृष्ण के मधुर मधुर भजनों से भगवान को रिझाया व ग्रामीण जनो को सुनाए लोगो द्वारा गायक कलाकारों पर भी पुष्प वर्षा की मटकी फोड़ प्रतियोगता में राज कडेरे ने मटकी फोड़कर पुरुष्कर प्राप्त किया सभी ग्रामीण जन संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान भगवान की भक्ति में गाते,नाचते नजर आए
म्याना से मोहन शर्मा की रिपोर्ट










Leave a Reply