मोहन शर्मा SJ न्यूज एमपी

*म्याना के पाएगा मोहल्ला में फोड़ी दही मटकी,घर घर हुई कृष्ण कनाहिया की पूजा*
कल रात्रि म्याना में पायगा मोहल्ला में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पवन पर्व पर दही हंडी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन नव युवक मंडल के तत्वधान में रखा गया म्याना के भूपेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया की आज हमारे म्याना के पाएगा मोहल्ला में मटकी फोड़ प्रीतयोगिता आयोजित की गई है जिसमें प्रथम पुरस्कार नगद राशि के रूप में 1100 रुपये रखी इस मटकी फोड़ प्रतियोगिता में म्याना की अनेक टोलियों ने हिस्सा लिया अंत में पाल समति म्याना ने मटकी फोड़ने में सफलता प्राप्त की मंडल की ओर से उन्हें 1100 रु का पुरुष्कार दिये गया
कार्यक्रम को सफलता पूर्ण सम्पन्न करने पर भूपेंद्र सिंह भदौरिया द्वारा पायगा मोहल्लावासी एवं नवयुवक मंडल का आभार व्यक्त किया गया इस मौके पर म्याना पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहा ,साथ ही घर घर में श्री कृष्ण कनाहिया ने जन्म लिया एवम सभी ने व्रत रखे,अनेक जगह घरों में छोटे छोटे बच्चो को भी कृष्ण कनाहिया के रूप में सजाया गया
म्याना से संबद्धता मोहन शर्मा की रिपोर्ट










Leave a Reply