प्रदेश की सुख समृद्धि और खुशहाली के लिए दादाजी धाम पहुंचकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की पूजा अर्चना।

शेख़ आसिफ ब्यूरो SJ न्यूज़ एमपी खंडवा
खंडवा ।। प्रदेश के मुखिया जनता के सेवक लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी संगठन के मुखिया भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा एवं प्रदेश के मंत्रिमंडल के सदस्य दादाजी की नगरी खंडवा पहुंचे और दादाजी धाम पहुंचकर दादा जी के चरणों में नमन कर फिर से विकास करने वाली भाजपा सरकार के लिए आशीर्वाद मांगा ,प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि दादाजी धाम दर्शन करने के पश्चात केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान उत्कृष्ट विद्यालय प्रांगण में पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया साथ ही जन आशीर्वाद रथ को भाजपा का ध्वज फहराकर हरसुद ओर इंदौर संभाग के समस्त जिलों की ओर रवाना किया, केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी ने यात्रा को हरि झंडी एवं भाजपा का ध्वज लहराकर तीर्थ नगरी ओमकारेश्वर इंदौर से नागपुर की ओर रवाना हो गए ,वही रथ यात्रा के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ,वन मंत्री विजय शाह, प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, पूर्व मंत्री अर्चना चीटनीस, रंजना बघेल, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, विधायक देवेंद्र वर्मा जनता से भी आशीर्वाद प्राप्त किया, पूरे शहर में लगभग 60 स्वागत स्वागत मंच के माध्यम से रथ यात्रा एवं अतिथियों पर पुष्प वर्षा की गई, प्रातः 11:00 बजे इंदौर संभाग के पदाधिकारी सांसद शंकर लालवानी, जयपाल सिंह चावडा, प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर ,मंत्री तुलसी सिलावट एवं सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल विधायक देवेंद्र वर्मा द्वारा दादाजी धाम पर पूजा अर्चना करने के पश्चात दादाजी धाम से जन आशीर्वाद यात्रा रथ को रवाना किया, जन आशीर्वाद यात्रा में पधारे सभी अतिथियों ने दादाजी धाम पहुंचकर बड़े दादाजी छोटे दादा जी को चादर पेश कर नैवेद्य चढ़ाया एवं आरती की, साथ ही प्रदेश की सुख समृद्धि और खुशहाली एवं अच्छी वर्षा के साथ प्रदेश में फिर भाजपा की सरकार बने इस हेतु धुनी माई की पूजा कर आहुती पेश की।










Leave a Reply