खंडवा कलेक्टर ऑफिस पहुंचे हाथों में सूख रहीं सोयाबीन लेकर जिले के किसान,किसानों ने की मांग खंडवा जिले को किया जाए सूखा घोषित, और दिया जाए मुआवजा।

खंडवा कलेक्टर ऑफिस पहुंचे हाथों में सूख रहीं सोयाबीन लेकर जिले के किसान,किसानों ने की मांग खंडवा जिले को किया जाए सूखा घोषित, और दिया जाए मुआवजा।

शेख़ आसिफ़ ब्यूरो SJ न्यूज़ एमपी खंडवा

( खंडवा ) बारिश की लम्बी खेच होने के कारण इसका विपरीत असर सोयाबीन और अन्य फसलों पर पड़ा है। फसल पीली पड़ रही है। कहीं किसानो की सोयाबीन सुख गई है। तो कहीं फल नहीं आने की चिंता किसानों को सता रही है तो कुछ किसानों ने तो अपनी फसल पर ट्रैक्टर भी चला दिया है। सोमवार को खंडवा जिले के किसानों ने कलेक्टर ऑफिस पहुंचकर जिला कलेक्टर महोदय को मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने खंडवा जिले के ग्राम सिहाड़ा, पल्पना, मुंडवाड़ा गोकुल गांव, जावर, सतवाडा, बड़गांव, माली सहीत पूरे जिले के किसान बैलगाड़ी और ट्रैक्टर ट्राली से पहुंचे। ज्ञापन में किसानों ने सरकार से मांग की है कि खंडवा जिले को सूखा घोषित किया जाए एवं सरकार किसानों को उचित मुआवजा और बीमा राशि दे। आज जिन नेताओं की किसानों को जरूरत है। वह भोपाल के चक्कर लगा रहे हैं और टिकट की दावेदारी कर रहे हैं। जबकि अन्नदाता किसान आज परेशान है। फसले पुरी खत्म होने की कगार पर है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य रणधीर केथवास ने कहा कि किसान वर्षा नहीं होने से और फसले खराब होने से चिंतित और परेशान है। वही किसान कर्जदार हो रहा है।

किसानों ने कहा की सोयाबीन की फसल खराब हो रही है। तथा अवर्षा के कारण यह स्थिति बनी है। लेकिन किसानों को आगामी रबी सीजन की चिंता सता रही है अगर बारिश नहीं हुई तो फिर बात गेहूं चने की फसल आसान नहीं रहेगी। इस संबंध में किसानों ने बताया कि इस वर्ष सोयाबीन की फसल कैसी रहेगी। पानी की खेंच के कारण फसलों फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। ज्ञापन देने जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि रामपाल सिंह सोलंकी, प्रतीक साथले, राजकुमार केथवास, लखन केटरीय, सावन पाल, चंदू खान, भारत पटेल, सहित जिले के सैकड़ो किसान कलेक्ट कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन दिया।

 

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!