बिजली समस्या को लेकर किसान संघ ने सोपा ज्ञापन। प्रदेश सरकार पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप। मुख्य मंत्री का पुतला फूंका किया विरोध

बिजली समस्या को लेकर किसान संघ ने सोपा ज्ञापन।

प्रदेश सरकार पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप।

मुख्य मंत्री का पुतला फूंका किया विरोध।

 

ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी

 

लोकेशन सिलवानी

 

रायसेन जिले के सिलवानी नगर के बजरंग चौराहे पर राष्ट्रीय मजदूर महासंघ ने एक आमसभा रखी गई जहा किसान संघ के वक्ताओं ने प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान पर बरसे कहा की सीएम द्वारा किसानों के साथ छलावा किया जा रहा है। ना बिजली दी जा रही ना ही मूंग खरीदी की है।उस के किसानों का रुपया किसानी के खाते में नही डाला जा रहा है।,ऐसी आपदा में किसान परेशान है पर मुख्य मंत्री घोषणा में लगे हुए है। वही किसानों ने मुख्यमंत्री शिवराज का पुतला जलाकर विरोध किया। किसानों ने आम सभा के बाद सिलवानी तहसीलदार को एक ज्ञापन सौपा जहा उल्लेख किया गया की।

12 घंटे बिजली पर्याप्त मात्रा में मिले एव बोल्टेज दिया जाए,पावर हाउस पर बोल्टेज की क्षमाता बढ़ाई जाए, धनगवा पर 5 केवी पर ट्रांसफार्मर स्वीकृत हो चुका उसे तत्काल रखवाए जाए।

समस्त मैदानी क्षेत्र में अटल ज्योति में भ्रष्टाचार हुआ हैं।उसकी जांच की जावे एव गांव खेतो की अटल ज्योति अलग की जावे, कोराना काल में बिजली बिल नही दिए गए जो की बढ़ाकर दिए है उनको 70 परसेंट कम करके वसूली की जावे, कई वेयर हाउस पर मूंग खरीदी की गई है। जहा आज तक किसान के पैसे नही आए है पूरे व्याज सहित पैसे दिए जाए या किसान की मूंग वापिस की जावे।

गौ वंश दर दर भटक रहा है अधिकारी उस को लेकर कठोर और कदम उठाए जिस से फसल बच सके।

देवरी तहसीलदार द्वारा किसान की पत्नी को धमकाया गया तहसीलदार की एफआईआर की जावे।

किसान संघ के प्रदेश पदाधिकारी मनमोहन सिंह,राष्टीय मजदूर महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र रघुवंशी, भरत पटेल,कृष्ण कुमार,भूपेंद्र पटेल,आदि किसान मौजूद रहे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!