गरीब कल्याण का प्रदेश का पहला अनूठा प्रयोग खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा द्वारा, चर्मकार सामाजिक बंधुओ को विधायक निधि से प्रदान किए श्रमिक शेड गुमटिया।

शेख़ आसिफ़ ब्यूरो SJ न्यूज़ एमपी खंडवा
खंडवा ।। वर्षों तक कांग्रेस ने सत्ता के माध्यम से पूरे देश में राज किया, कांग्रेस का हर समय नारा होता था गरीबी हटाएंगे लेकिन कभी भी गरीब कल्याण और गरीबी हटाने का सोच कांग्रेस के मन में नहीं आया ,परिवर्तन के बाद केंद्र और प्रदेश में जब भाजपा की सरकार आई तो गरीब कल्याण के लिए सैकड़ो प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से हमारी सरकारों द्वारा गरीबी दूर करने के प्रयास किए गए, गरीबों को सम्मान दिया गया, यह बात चर्मकार समाजजन को श्रमिक शेड गुमठी प्रदाय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खंडवा के लोकप्रिय विधायक देवेंद्र वर्मा ने मां नवचंडी मांगलिक परिसर में कहीं, विधायक श्री वर्मा ने कहा कि गरीब कल्याण के लिए प्रदेश में निशुल्क अनाज कोरोना कल से जारी है, वही ₹1 किलो गेहूं चावल के साथ गरीबों को ढाई ढाई लाख रुपए के मकान, संबल योजना, आयुष्मान योजना, उज्ज्वला योजना लाड़ली लक्ष्मी कन्यादान योजना, तीर्थ दर्शन योजना ,लाडली बहना व अन्य योजना गरीबों के लिए चलाई जा रही है, जिसका लाभ हर वर्ग को प्राप्त हो रहा है, चर्मकार समाज अपने परिवार के पालन पोषण के लिए शहर के प्रमुख चौराहे पर खुली धूप वर्षा में बैठकर अपना धंधा करते हैं, हमने नया प्रयोग करते हुए समाज के बंधुओ के लिए श्रमिक शेड विधायक निधि से तैयार करवाए है जिसका आज हमने वितरण कीया हैं, जिसके माध्यम से सामाजिक बंधु छांव में बैठकर अपना धंधा कर सकेंगे मैं सभी को शुभकामना देता हूं, जो लोग छूट गए हैं उन्हें भी नए बजट में गुमठी प्रदान करेंगे, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किसान, आदिवासियों, गरीबों के उत्थान के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं ,उसी के अनुरूप खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा ने प्रदेश में एक नया प्रयोग करते हुए चर्मकार समाज बंधुओ के लिए गुमठी का निर्माण विधायक निधि से करवाकर उन्हें प्रदान किया है, जिससे सामाजिक बंधु काफी खुश हुए हैं, पूर्व में की गई घोषणा के अनुरूप विधायक देवेंद्र वर्मा द्वारा 18 श्रमिक शेड रविवार को एक कार्यक्रम के तहत प्रदान किए गए, चर्मकार समाज के अध्यक्ष सुभाष कटारे ने इस अवसर पर कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी और शिवराज सिंह चौहान ने सभी गरीबों के साथ हमारे समाज के भी चिंता की हमारे समाज को भाजपा की सरकार ने निशुल्क मकान दिया, गैस कनेक्शन दिया, निशुल्क अनाज दिया, संभल और आयुष्मान हमारे कार्ड बनवाए साथ ही प्रदेश का यह पहला नगर है जहां हमारे लोकप्रिय विधायक देवेंद्र वर्मा ने हमारे सामाजिक बंधुओ के लिए धूप और वर्षा से बचने के लिए गुमटियों का निर्माण कराकर हमें प्रदान की है हम उन्हें धन्यवाद देते हैं ,और प्रार्थना करते हैं कि भाजपा सरकार और देवेंद्र वर्मा हमारा नेतृत्व करते रहे, खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा महापौर अमृता अमर यादव ने पार्टी के पदाधिकारी की उपस्थिति में नवचंडी परिसर में विधायक निधि से निर्मित श्रमिक शेड़ का वितरण कर उनका स्वागत कर बधाई दी । अब चर्मकार समाज के श्रमिक बंधु तेज धूप, बारिश से बचकर अपना रोजगार चला सकेंगे। आयोजित कार्यक्रम में खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा, महापौर अमृता अमर यादव, परिषद अध्यक्ष अनिल विश्वकर्मा, जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल, राजेश डोगरे, हरीश कोटवाले, दिनेश पालीवाल, महामंत्री राजेश तिवारी, अरुण सिंह मुन्ना, प्रवक्ता सुनील जैन, सुधांशु जैन ,आशीष राजपूत, बप्पी नरवाले, जीवन डिडोंरे, मंगलेश तोमर, ऋरंगी उपाध्याय, निलेश निदाने, राजेश यादव,धनवीर राजपाल, विन्टी राजपाल, विक्की बावरे, , आशीष शर्मा, चर्मकार समाज के अध्यक्ष सुभाष कटारे एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।










Leave a Reply