मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के अनुरूप गरीबों को नगर में तीन स्थानों पर ₹5 में भरपेट भोजन।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के अनुरूप गरीबों को नगर में तीन स्थानों पर ₹5 में भरपेट भोजन।

शेख़ आसिफ़ ब्यूरो SJ न्यूज़ एमपी खंडवा

खंडवा ।। केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा गरीब कल्याण के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सैकड़ो प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है, जिसका लाभ प्रत्येक गरीब परिवार को प्राप्त हो रहा है, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भी प्रदेश में गरीब कल्याण को लेकर मुख्यमंत्री कन्यादान योजना लाड़ली लक्ष्मी योजना, लाडली बहन योजना बुजुर्गों को तीर्थ दर्शन योजना, के साथ ही गरीब श्रमिक और मजदूरों के लिए दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना शुरू की गई है, यह बात खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा ने बस स्टैंड पर नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे दीनदयाल अंत्योदय रसोई भोजनालय का शुभारंभ करते हुए करते हुए कही, विधायक श्री वर्मा ने कहा कि पूरे प्रदेश भर में 125 से ज्यादा स्थानो पर गरीबों को ₹10 में भरपेट भोजन दिया जा रहा था, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सोच है कि कोई भी गरीब मजदूर भूख ना सोए इसलिए 2 सितंबर से पूरे प्रदेश भर में नगरीय निकाय द्वारा ₹5 में भरपेट भोजन गरीबों को देने की योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भोपाल में हमारे द्वारा खंडवा में किया गया , इस योजना के माध्यम से हर गरीब मजदूर श्रमिक ₹5 में अपनी भूख मिटा सकेगा, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि नगर निगम की ओर से पुराने बस स्टैंड नए बस स्टैंड एवं जिला अस्पताल में भोजनालय खोलकर गरीबों को भोजन करवाया जा रहा है, 2 सितंबर शनिवार से मुख्यमंत्री की घोषणा अनुसार तीनों स्थानों पर ₹5 में भरपेट भोजन गरीब मजदूरों को प्राप्त होगा, कार्यक्रम में स्वागत भाषण आयुक्त नीलेश दुबे ने देते हुए योजना की जानकारी बताई और कहां की प्रतिदिन 10:00 बजे से 3:00 तक ₹5 में भोजन प्रदान किया जाएगा, जिसमें गरमा गरम दाल, रोटी, सब्जी, चावल, सलाद प्रतिदिन दिया जाएगा आयोजित कार्यक्रम को जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष कंचन मुकेश तनवे ,परिषद अध्यक्ष अनिल विश्वकर्मा, राजेश तिवारी ने भी संबोधित कर मुख्यमंत्री श्री चौहान का आभार माना, शनिवार को 11:00 बजे नए बस स्टैंड सिटी कोतवाली के पास बनाए गए दीनदयाल अंत्योदय रसोई भोजन शाला का शुभारंभ खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा, नगर निगम परिषद अध्यक्ष अनिल विश्वकर्मा, , जिला पंचायत अध्यक्ष कंचन मुकेश तनवे ,जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल, राजेश तिवारी, एमआईसी सदस्य सोमनाथ काले, राजेश यादव ,प्रवक्ता सुनील जैन, प्रकाश यादव, सादिक बाठीया, दिनकर देशमुख एवं उपस्थित पार्षदों ने फिता काटकर एवं गरीबों को भोजन कराकर विधिवत शुभारंभ किया, कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत आयुक्त नीलेश दुबे, उपयुक्त सचिन सिटोले ,प्रदीप जैन, जाकिर जाफरी, कार्यपालन यंत्री एच आर पांडे, योजना प्रभारी नवनीत शुक्ला, संजय शुक्ला ,राधेश्याम उपाध्याय, घनश्याम वाधवा द्वारा किया गया, कार्यक्रम का संचालन सोमनाथ काले ने किया एवं आभार सुनील जैन ने माना।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!