बारिश नहीं होने से फसलों को हो रहा नुकसान मौसम की बेरुखी ने किसानों की बढ़ाई चिंता खेतों में सूख रही फैसले।

शेख़ आसिफ़ ब्यूरो SJ न्यूज़ एमपी खंडवा
( खंडवा ) मध्य प्रदेश में फिलहाल कई जिलों में बारिश कम हुई है। इसमें खंडवा जिले में भी कम बारिश का असर सभी हिस्सों में देखने को मिल रहा है। किसानों को दोहरे संकट का सामना करना पड़ा रहा है। बारिश के कारण लगाई गई सोयाबीन, कपास, फल्ली, मक्का, मिर्ची सहित फसलो को नुकसान पहुंचा है। छोटे किसानों के सामने यह सवाल है कि अपने परिवार का भरण-पोषण कैसे करें। बारिश नहीं होने से कई खेतों में फासले जल रही है एवं खराब हो रही है। इस साल प्रकृति की बेरुखी और काम की कमी के कारण छोटे किसान परेशान है। कम बारिश से न केवल फसलों की वृद्धि प्रभावित हुई है। बल्कि अब कीटों का प्रकोप भी बढ़ रहा है। प्रकृति की बेरुखी जिले में कम बारिश होने का सीधा असर फसल में उत्पादन पर पड़ेगा।
किसान बारिश का इंतजार कर रहे हैं, खंडवा जिले में कम बारिश के कारण फासले खराब हो रही है। किसान परेशान है। किसान शासन से मांग कर रहे हैं की खंडवा जिले में हुई कम बारिश को देखते हुए खंडवा जिले को सुखा घोषित किया जाए।
किसानों की समस्या बढ़ी अधिकांश किसान छोटे भूमिधारक हैं और खेती के साथ ही कृषि कार्य भी करते हैं या फिर दूसरों के खेतों पर काम कर निर्भर रहते हैं। ऐसे में किसानों को इस साल बारिश ने संकट में डाल दिया है। किसानों का कहना है कि पहले दूसरों के खेतों में काम कर गुजारा करते थे, लेकिन इस साल कम बारिश से किसानों की समस्या बढ़ी है। यह किसानों में चिंता का विषय है। और इससे संदेह है कि अपेक्षित उत्पादन प्राप्त होगा या नहीं।










Leave a Reply