अभाविप ने मैग्नस एकेडमी मामले में कोचिंग संचालक से की चर्चा कहा,कहां छात्र-छात्राओं की फीस वापस नहीं की तो विद्यार्थी परिषद करेंगी उग्र आंदोलन

खंडवा से शेक आसिफ Sj न्यूज़ एमपी

अभाविप ने मैग्नस एकेडमी मामले में कोचिंग संचालक से की चर्चा कहा,कहां छात्र-छात्राओं की फीस वापस नहीं की तो विद्यार्थी परिषद करेंगी उग्र आंदोलन।

मैगनस एकेडमी द्वारा छात्र-छात्राओं से की गई धोखाधड़ी का मामला पूर्व में भी विद्यार्थी परिषद सबके सामने ला चुकी है अभाविप के नगर मंत्री हर्ष वर्मा ने बताया कि लैंड मार्क वन मॉल स्थित मैगनस अकैडमी में छात्रों के साथ हुई ठगी का मामला पूर्व में भी वहां के विद्यार्थियों द्वारा बताया गया था की 45 हजार से 70 हजार रु तक कोचिंग संचालक ने छात्र-छात्राओं से वसूली की एवम बैनर होर्डिंग और पोस्टर में अनुभवी शिक्षकों द्वारा तैयारी कराए जाने का संचालक ने दावा किया था लेकिन मई 2022 से शुरू एकेडमी में अभी तक कोई भी पोस्टर बैनर वाले शिक्षक नहीं आए इस संबंध में सवाल किए जाने पर संचालकों द्वारा कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया पूर्व में भी विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मैग्नेस एकेडमी में इस मामले को लेकर जमकर हंगामा किया था जिसके फल स्वरूप कोचिंग संचालक ने 8 दिन के भीतर छात्र-छात्राओं की फीस वापस करने का दावा किया था लेकिन अभी तक 25 दिन बीत जाने के पश्चात भी कोचिंग संचालक द्वारा छात्र-छात्राओं को आजकल बोलकर गुमराह किया जा रहा है एवं विद्यार्थियों की फीस वापस नहीं की गई इस बात की जानकारी उन छात्र-छात्राओं ने जब विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को बताई तब विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने आज मैग्नस एकेडमी में जाकर संचालक से बात की वहां के संचालक द्वारा स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया तब विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द से जल्द इन छात्र-छात्राओं की फीस वापस कर दीजिए अन्यथा विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी कोचिंग संचालक की रहेगी इसके तत्पश्चात कोचिंग संचालक ने 15 मार्च को विद्यार्थियों की फीस वापस करने की बात कही तब विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री हर्ष वर्मा ने कहा कि 15 मार्च को यदि विद्यार्थियों की फीस कोचिंग संचालक द्वारा वापस नहीं की जाती तो विद्यार्थी परिषद इस कोचिंग के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन करेगी एवं विद्यार्थियों को उनकी फीस वापस दिलाने तक संघर्षरत रहेगी इस दौरान अजय बंजारे, विशाल सूर्यवंशी, पीयूष आउचे, आदि कार्यकर्ताओं सहित कोचिंग के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!