नानक शाही संवत 555 के नए साल के शुभारंभ पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में गुरु के लंगर का आयोजन

खंडवा से शेख आसिफ Sj न्यूज़ एमपी

नानक शाही संवत 555 के नए साल के शुभारंभ पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में गुरु के लंगर का आयोजन।

आज सिख समुदाय का नानक शाही संवत 555 वर्ष के शुभारंभ पर सुबह से ही खण्डवा स्थित श्री गुरु सिंह सभा में बच्चो , महिलाओं और पुरुषों का आना जाना लगा रहा।समाज के सभी लोगों द्वारा गुरु वचन गुरु वाणी सुनकर कर सभी लोगों ने एक दूसरे को नानक शाही 555 वर्ष अवसर पर बधाईयां दी।ज्ञानी जसवीर सिंह राणा द्वारा बताया गया कीआजकल के सभी लोगों को अंग्रेजी महीना और दिन तारीख मालूम रहती हैं।पर अपने सिख धर्म की तारीख और महीनो के नाम बहुत कम लोगों को मालूम होते हैं जो गुरु ग्रंथ साहिब में दर्ज हैं।हमे अपने घरों में अपने बच्चो को अपने धर्म , रीति और रिवाजों के बारे में बच्चो को बताना चाहिए।गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा अध्यक्ष सरदार जोगिंदर सिंह कुकरेजा द्वारा भी हमारे चैनल के माध्यम से सभी देश वासियों को नानक शाही 555 के शुभारंभ की बधाईयां दी गई ।कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में मुख्य रूप से जोगिंदर सिंह कुकरेजा अध्यक्ष गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा खंडवा,ज्ञानी जसवीर सिंह राणा जी प्रमुख ग्रंथि गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा,सचिव दलजीत सिंह सवन्नी, पूर्व अध्यक्ष सरदार कमलजीत सिंह सलूजा, युवा सिख संगठन महिला विंग (मध्य प्रदेश) जिला अध्यक्ष रविंदर कौर सलूजा, रविन्द्र सिंह बत्रा ज्ञानी ईश्वर सिंह रागी जथा, तेजिंदर सिंह होरा, हरमन सिंह होरा के साथ साथ सिख समाज के गणमान्य पधाधिकारी , बच्चे एवं महिलाए उपस्थित रही।अंत में अभी उपस्थित लोगों ने लंगर में प्रसाद पाया।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!