अशोकनगर -जिले में स्‍वतंत्रता दिवस समारोह की समस्‍त तैयारियां बेहतर हो  जिला कलेक्टर

नीरज दांगी SJ न्यूज एमपी

।समारोह के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जो दायित्‍व सौंपे गये है,वे अपनी जिम्‍मेदारी से स्‍वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां पूर्ण करें। इस आशय के निर्देश  कलेक्‍टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी ने रविवार को कलेक्‍ट्रेट सभाकक्षम में आयोजित स्‍वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों संबंधी बैठक में संबंधित अधिकारियों को दि

बैठक में कलेक्‍टर ने निर्देशित किया कि स्‍वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्‍लास एवं उत्‍साहपूर्वक मनाया जाये। जिले का मुख्य समारोह जिला मुख्यालय के पुलिस परेड ग्राउण्‍ड अशोकनगर में प्रातः 09 बजे से मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण से प्रारंभ होगा। समारोह में विशेष सशस्‍त्र बल,होमगार्ड ,पुलिस,स्‍काउट, गाईड तथा लाड़ली लक्ष्‍मी की टुकडियों द्वारा मार्चपास्ट किया जाएगा। कार्यक्रम में सांस्‍कृतिक कार्यक्रम एवं पुरूस्‍कार वितरण तथा निर्णाय मण्‍डल के सदस्‍यों की नियुक्ति की जाए। बैठक में निर्देश दिए कि स्‍वतंत्रता दिवस की तैयारियां सभी अधिकारी समय-सीमा में सुनिश्चित करें। उन्‍होंने निर्देश दिए समारोह स्थल पर ग्राउण्ड की साफ-सफाई,पेयजल,बैठक व्यवस्था,सुरक्षा व्‍यवस्‍था तथा विद्युत व्‍यवस्‍था के इंतजाम पुख्‍ता रखें जाए। बैठक में आमंत्रण पत्र छपवाये जाने तथा वितरण के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। 

बैठक में मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. नेहा जैन, अतिरिक्‍त मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एन.एस नरवरिया , एसडीएम, तहसीलदार,सीईओ जनपद पंचायत,सीएमओं नगरीय निकाय तथा जिला अधिकारी उपस्थित थे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!