लोकेशन :-रायसेन
नरेन्द्र राय ब्यूरो चीफ Sj न्यूज़ एमपी रायसेन
रायसेन प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए पात्र महिलाओं के ऑनलाईन फार्म भरने की प्रक्रिया 25 मार्च से प्रारंभ हो गई है। कलेक्टर श्री अरविंद दुबे के निर्देशानुसार जिले के गॉवों तथा नगरों के वार्डो में कैम्प लगाकर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत पात्र महिलाओं के ऑनलाईन फार्म भरे जा रहे हैं। जिले में लाड़ली बहना योजना के तहत 27 मार्च को शाम 06 बजे तक कुल 17102 ऑनलाईन आवेदन भरे गए हैं।
जिले के नगरीय निकायों के वार्डो तथा गॉवों में आयोजित किए जा रहे कैम्पों में आने वाली महिलाओं को परेशानी ना हो तथा उन्हें अधिक समय तक इंतजार ना करना पड़े, इसके लिए कैम्पों में फार्म भरने के लिए अधिक संख्या में कम्प्यूटर डेस्क स्थापित कर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही बैठक व्यवस्था, पेयजल सहित हेल्प डेस्क भी स्थापित की गई है। कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा प्रतिदिन लाड़ली बहना योजना अंतर्गत फार्म भरे जाने की कार्यप्रगति की मॉनीटरिंग तथा समीक्षा की जा रही है। साथ ही जनपद और निकाय स्तर पर भी मॉनीटरिंग की जा रही है।
लाड़ली बहना योजना की नोडल अधिकारी तथा जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू भदौरिया ने बताया कि कलेक्टर अरविंद दुबे के निर्देशानुसार जिले में कैम्पों की संख्या में वृद्धि की जा रही हैं। दिनांक 27 मार्च को जिले भर में 1237 कैम्प लगाए गए तथा 10 हजार से अधिक ऑनलाईन आवेदन भरे गए हैं। जिले में अभी तक कुल 17102 ऑनलाईन आवेदन भरे गए हैं। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत सभी पात्र महिलाओं के आवेदन भरे जाने के लिए कार्ययोजना बनाकर काम किया जा रहा है। फार्म भरे जाने के लिए जिला, जनपद तथा निकाय स्तर पर कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया है। साथ ही सेक्टर अधिकारियों की भी ड्यूटी गई है, जिनके द्वारा कैम्पों का निरीक्षण किया जा रहा है। जिला स्तर से प्रतिदिन सेक्टर अधिकारियों से कैम्पवार जानकारी लेते हुए समीक्षा की जा रही है।
Leave a Reply