आगामी त्यौहारों को लेकर उज्जैन पुलिस ने की एडवायजरी जारी

रिपोर्टर इऱफान अन्सारी उज्जैन
94250-96974

सर्व साधारण एवं गणमान्य नागरिको से अनुरोध है कि सामाजिक समरसता, आपसी सौहार्द एवं शांति व्यवस्था

बनाए रखने में उज्जैन पुलिस का सहयोग करें। गैर-कानूनी गतिविधियों का हिस्सा ना बनें। ऐसा कोई कृत्य ना करें जो कानूनी रूप से विधि विरुद्ध है। किसी

भी प्रकार के आपत्तिजनक साम्प्रदायिक उन्माद फैलाने वाले एवम् शांति व्यवस्था भंग करने वाले मैसेज को सोशल मीडिया प्लेटफार्म (Facebook/Whatsapp/ Instagram/ You tube) पर प्रसारित ना करें। ‘सभी Whats app ग्रुप एडमिन अपने ग्रुप में जुड़े सभी सदस्यों को समझाईश दे कि ग्रुप में साम्प्रदायिक्ता के संबंध

में भ्रांति फैलाने वाले मैसेज अथवा कानून- व्यवस्था को प्रभावित करने वाली किसी भी प्रकार की कोई

आपत्तिजनक टिप्पणी ना करें और ना ही फार्वर्ड / शेयर करें।

आपकी सभी ऑनलाईन गतिविधियाँ उज्जैन पुलिस की निगरानी में है यदि कोई भी व्यक्ति ऐसी पोस्ट या टिप्पणी

करते पाया गया तो उसके विरूद्ध सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम एवं भारतीय दण्डविधान की धाराओं के अंतर्गत

कठोर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी

अगर कोई भी व्यक्ति आपत्ति जनक पोस्ट शेयर / फॉरवर्ड करते पाया गया जाता है तो शेयर / फॉरवर्ड करने वाले के साथ-साथ ग्रुप एडमिन पर भी कानूनी कार्यवाही की जावेगी । किसी भी प्रकार की पुरानी हिंसात्मक पोस्ट को देखकर भ्रमित ना होवे उसे किसी अन्य व्यक्तियों के साथ शेयर

ना करे जिससे शांति व्यवस्था पर विपरीत प्रभाव पडें । • सोशल मीडिया पर असामाजिक तत्वों द्वारा वायरल की जाने वाली असत्य अफवाहो पर ध्यान ना दें। सही

जानकारी प्राप्त करने हेतु उज्जैन पुलिस के हेल्पलाईन नम्बर पर संपर्क करें। फेसबुक/इंस्टाग्राम/ ट्वीटर आदि पर ऐसी कोई भी आपतिजनक गतिविधि दिखाई दे तो उज्जैन पुलिस की हेल्पलाईन नम्बर 0734-2525253/0734-2527143/7049119202 Dial 100/7049119001 पर सूचना देवे।

शांति व्यवस्था बनाए रखने में उज्जैन पुलिस का सहयोग कर एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय देवे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!