मोहन शर्मा SJ न्यूज एमपी
गुना।मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2023’’ दूसरे चरण के अंतर्गत आवेदन 25 जुलाई 2023 से 20 अगस्त 2023 तक पात्र महिला हितग्राहियों से आमंत्रित किये गये हैं। योजना के पोर्टल को पुनः आवेदन की पृविष्टि हेतु खोला जावेगा। आवेदन ग्राम पंचायत के सचिव के माध्यम से एवं नगरीय क्षेत्र में वार्ड प्रभारी के माध्यम से ऑनलाइन किये जा सकेंगे। योजनांतर्गत दिनांक 01 जनवरी 2023 को 21 वर्ष या उससे अधिक तथा 23 वर्ष से कम आयु की समग्र पोर्टल पर आधार ई-केवायसी पूर्ण महिलाओं को आवेदन हेतु पात्रता होगी। दिनांक 01 जनवरी 2023 को 23 वर्ष या उससे अधिक तथा 60 वर्ष से कम आयु की ऐसी महिलाएं जिन्होंने स्वयं के परिवार में ट्रेक्टर होने के कारण आवेदन नही किया, वे महिलायें आवेदन कर सकेंगी। ऐसी महिलाओं से उनके ट्रेक्टर का पंजीयन क्रमांक प्राप्त किया जायेगा। इन पंजीयन नंबरों को तथा उनके मालिकों के नामों का परिवहन विभाग के पोर्टल से ऑनलाइन सत्यापन किया जाएगा। एक ट्रेक्टर को एक परिवार समग्र आईडी हेतु मान्य किया जाएगा।
Leave a Reply